ETV Bharat / state

'जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना', वेलेंटाइन डे से पहले शिवसैनिकों ने क्यों दिया ये नारा - LATHI PUJAN BEFORE VALENTINE

सागर में शिवसैनिकों ने लाठी पूजन कर डंडों पर चमेली का तेल लगाया और वेलेंटाइन डे पर अश्लील हरकत न करने की चेतावनी दी.

VALENTINE DAY 2025
अश्लीलता फैलाने वालों को दी चेतावनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 5:53 PM IST

सागर: जिले में बुधवार को शिवसैनिकों ने वेलेंटाइन डे (valentine day) से पहले लाठी पूजन कर प्रेमी युगलों को ताकीद किया है. साथ ही शिवसैनिकों ने वेलेंटाइन डे के अवसर पर होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले आयोजनों का विरोध करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रेमी और प्रेमिका ने सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करने की कोशिश की तो उनका लाठी-डंडों से पूजन किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार शिवसेना की टोलियों में महिला शिवसैनिक भी मौजूद रहेंगी.

लाठियों में लगाया चमेली का तेल

वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए बुधवार को शिवसैनिकों ने पहलवान बब्बा मंदिर में दंड पूजन का आयोजन किया. इसमें पुजारी विद्वत संघ के पुजारियों ने विधि विधान से दंड पूजन कराया. साथ ही लाठियों में चमेली का तेल लगाया और नारेबाजी करते हुए कहा कि जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना.

शिवसैनिकों ने किया लठ पूजन (ETV Bharat)

पोस्टर लगाकर चेतावनी जारी

शिवसैनिकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, " हम पहले ही हर जगह पोस्टर लगाकर रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के वेलेंटाइन डे पर किसी भी तरह के आयोजन करने और होटल में जगह देने का विरोध करेंगे. हम लाठी पूजन कर उन लोगों को हिदायत देना चाहते हैं, जो वेलेंटाइन डे के नाम सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील हरकतें करते हैं. पश्चिमी सभ्यता वाले कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसलिए हिदायत दे रहे हैं कि वेलेंटाइन डे के दिन कोई भी गैर जरूरी हरकत न करे. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो शिवसैनिक सबक सिखाएंगे."

शिवसैनिकों की टोली में महिलाएं भी शामिल

इससे पहले सिर्फ शिवसैनिक ही वेलेंटाइन डे का विरोध करते थे. पार्क, रेस्टोरेंट और होटल का मुआयना करते थे. लेकिन इस साल जो शिवसेना ने टोलियां गठित की है, उसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया है. महिलाएं वेलेंटाइन डे मनाने वाली लड़कियों को समझाने का काम करेगी.

सागर: जिले में बुधवार को शिवसैनिकों ने वेलेंटाइन डे (valentine day) से पहले लाठी पूजन कर प्रेमी युगलों को ताकीद किया है. साथ ही शिवसैनिकों ने वेलेंटाइन डे के अवसर पर होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले आयोजनों का विरोध करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रेमी और प्रेमिका ने सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करने की कोशिश की तो उनका लाठी-डंडों से पूजन किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार शिवसेना की टोलियों में महिला शिवसैनिक भी मौजूद रहेंगी.

लाठियों में लगाया चमेली का तेल

वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए बुधवार को शिवसैनिकों ने पहलवान बब्बा मंदिर में दंड पूजन का आयोजन किया. इसमें पुजारी विद्वत संघ के पुजारियों ने विधि विधान से दंड पूजन कराया. साथ ही लाठियों में चमेली का तेल लगाया और नारेबाजी करते हुए कहा कि जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना.

शिवसैनिकों ने किया लठ पूजन (ETV Bharat)

पोस्टर लगाकर चेतावनी जारी

शिवसैनिकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, " हम पहले ही हर जगह पोस्टर लगाकर रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के वेलेंटाइन डे पर किसी भी तरह के आयोजन करने और होटल में जगह देने का विरोध करेंगे. हम लाठी पूजन कर उन लोगों को हिदायत देना चाहते हैं, जो वेलेंटाइन डे के नाम सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील हरकतें करते हैं. पश्चिमी सभ्यता वाले कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसलिए हिदायत दे रहे हैं कि वेलेंटाइन डे के दिन कोई भी गैर जरूरी हरकत न करे. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो शिवसैनिक सबक सिखाएंगे."

शिवसैनिकों की टोली में महिलाएं भी शामिल

इससे पहले सिर्फ शिवसैनिक ही वेलेंटाइन डे का विरोध करते थे. पार्क, रेस्टोरेंट और होटल का मुआयना करते थे. लेकिन इस साल जो शिवसेना ने टोलियां गठित की है, उसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया है. महिलाएं वेलेंटाइन डे मनाने वाली लड़कियों को समझाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.