हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड - HARYANA DAUGHTER FLYING AIRPLANE

चरखी दादरी की रहने वाली शर्मिला जहां दिल्ली में डीटीसी की बस चला रही है, वहीं उनकी बेटी जेनिथ गहलावत हवाई जहाज उड़ा रही है.

Charkhi Dadri Udanpari Dadi Rambai Sharmila is driving DTC bus in Delhi daughter Zenith Gehlawat is flying an airplane
हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 7:04 PM IST

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी के कादमा में रहने वाली 107 वर्षीय बुजुर्ग अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रामबाई का परिवार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है. रामबाई की बेटी झोझू निवासी संतरा देवी कई खेल मुकाबलों में सैकड़ों मेडल अपने नाम कर चुकी हैं, वहीं संतरा देवी की बेटी शर्मिला दिल्ली में डीटीसी की बस चला रही हैं, जबकि शर्मिला की बेटी जेनिथ गहलावत अब हवाई जहाज उड़ा रही है.

प्लेन उड़ाती जेनिथ गहलावत (Etv Bharat)

बेटी की उड़ान का संकल्प :आपको बता दें कि झज्जर जिले के गांव खानपुर खुर्द निवासी शर्मिला के पति का करीब 17 साल पहले सड़क हादसे में निधन होने के बाद वो अपने मायके चरखी दादरी के गांव झोझू कलां में आ गई थी. इसी दौरान शर्मिला ने मायके में रहते हुए बेटी के सपनों को उड़ान भरवाने का संकल्प ले लिया. शर्मिला अपनी मां संतरा देवी और रामबाई की उपलब्धियों से काफी ज्यादा प्रभावित थी.

उड़नपरी के नाम से मशहूर रामबाई (Etv Bharat)

उड़नपरी के नाम से मशहूर रामबाई :चरखी दादरी में "उड़नपरी दादी" के नाम से मशहूर करीब 107 वर्षीय एथलीट रामबाई अब तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 200 मेडल जीतकर रिकार्ड बना चुकी है. रामबाई ने 100 वर्ष से अधिक आयु में खेलना शुरू किया था.

कौन हैं रामबाई ? (Etv Bharat)

दिल्ली में डीटीसी की बस चलाती हैं शर्मिला :शर्मिला की मां 75 वर्षीय संतरा देवी भी खेलों में मेडलों की सेंचुरी लगा चुकी है. शर्मिला भी खेलों में 200 से ज्यादा मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन कर चुकी हैं और अब वे दिल्ली में डीटीसी की बस चलाती हैं. शर्मिला ने बताया कि उनके पति जयसिंह गहलावत का 21 मार्च 2008 को हादसे में निधन हो गया था. इसके बाद उनके लिए परिस्थितियां काफी ज्यादा विपरीत हो गई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वे चाहती थी कि जेनिथ भी उनके परिवार की परंपरा को बरकरार रखते हुए अपने जीवन में कुछ बड़ा करे.

रामबाई के साथ जेनिथ की मां शर्मिला (Etv Bharat)

आसमान में उड़ रही जेनिथ गहलावत :जेनिथ की मां शर्मिला ने आगे बताया कि जेनिथ ने स्कूल में शिक्षा के दौरान ही पायलट बनने का सपना देखा और फिर शर्मिला ने उसके सपनों को परवान चढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उनकी बेटी ने बीएससी साइंस की डिग्री राजस्थान की वनस्थली यूनिवर्सिटी से हासिल की है. वो फिलहाल एमबीए कर रही है, साथ ही हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. अब तक जेनिथ 138 घंटे हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव हासिल कर चुकी हैं. 200 घंटे का अनुभव होते ही उनका प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा. ट्रेनिंग पूरी होते ही जेनिथ को कर्मिशियल पायलट का सर्टिफिकेट मिल जाएगा और फिर उनकी बेटी की उड़ान से उनका सपना पूरा हो जाएगा.

जेनिथ को जानिए (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा की 107 साल की उड़नपरी दादी ने जीता सोना, नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेटी के साथ जीते 5 मेडल

ये भी पढ़ें :फरीदाबाद में गुर्जर महोत्सव 2024: UP की बेटी हिमांशी की पेंटिंग बनी आकर्षण का केन्द्र

ये भी पढ़ें :हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो

Last Updated : Dec 25, 2024, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details