पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहने पटना पहुंचकर इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन में लालू यादव, राहुल गांधी सहित अन्य पार्टियों के नेताओं के नामों को गिनाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं, तो इंडी गठबंधन इसके उलट परिवारवाद के प्रतीक है.
'दूसरे राजनीतिक दल अपने वंश को बढ़ाते हैं':गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के पीएम ने 2014 में पहले दिन, लोकतंत्र के मंदिर को प्रणाम किया. वो संत आदमी हैं, उनको किसी चीज की जरूरत नहीं है. उनके एकाउंट में पैसा नहीं है, कोई जमीन नहीं है, कोई मकान नहीं है. वो राष्ट्र के लिए जीते हैं, राष्ट्र के लिए ही मरते हैं. वहीं दूसरे राजनीतिक दल अपने वंश को बढ़ाते हैं.
इंडी गठबंधन के नेताओं पर हमला: गिरिराज सिंह ने कहा कि "लालू यादव चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना दिया. ममता बनर्जी अपने भतीजे को, एम के स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ये इंडी गठबंधन परिवारवाद के प्रतीक है. वहीं नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं. जनता भी राष्ट्र के बारे में सोचने वाले के साथ है."
राजद मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा पर क्या बोले?: नीतीश कुमार द्वारा राजद के मंत्रियों के कामकाम की समीक्षा किए जाने के फैसले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है, वो बिलकुल सोच-समझ कर कहा है. गड़बड़ियां तो हुई हैं, कुछ फाइलों में गड़बड़ी है, कुछ फाइल के बाहर हुई है. जांच के बाद सब पता चलेगा. वहीं लालू यादव द्वारा नीतीश के लिए दरवाजा खुला होने की बात पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसका जवाब नीतीश कुमार ही दे सकते हैं. उनसे जाकर पूछिए