दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित हुई CEC की बैठक, सोनिया-खड़गे समेत सभी बड़े नेता रहे मौजूद - congress Central Election Committee

राजधानी दिल्ली में स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ.

Sonia and Mallikarjun Kharge
सोनिया व मल्लिकार्जुन खड़गे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आयोजित की गई, जो देर रात तक चली. इस बैठक में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में भाग लेने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचे हुए हैं.

कांग्रेस सीईसी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व समिति में शामिल कई अन्य नेताओं ने भी इस बैठक में शिरकत की.

बैठक में विभिन्न स्‍क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई है. जानकारी के अनुसार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी हैं.

सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में दिल्ली, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ और प्रत्याशियों की पहली सूची कुछ दिनों के भीतर जारी हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details