नई दिल्ली/कोलकाता : सीबीआई के अधिकारियों ने रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस सिलसिले में सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के अलावा पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य (MSVP) संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता व उसके आसपास स्थित परिसरों में छापे मारे.
बता दें कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और आफिसों पर छापे मार रही है. इस बारे में अफसरों ने बताया कि सीबीआई के सात अधिकारी संदीप घोष से बेलियाघाटा स्थिति उनके घर पर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अन्य अधिकारी उसी मेडकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के एक प्रोफेसर सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.