पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मां फर्नीचर व्यवसायी ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ता अमित यादव पर 10 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. व्यवसायी ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक ने पुलिस की एक टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिये हैं. पूर्णिया पुलिस प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की है. प्रेस विज्ञप्ति, पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर भी अपलोड है.
क्या है आरोप: पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव एवं उनके कार्यकर्ता के द्वारा चुनाव के समय से ही फोन कर रंगदारी मांगी जा रही थी. पहले 25 लाख की मांग की गयी. चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव के कार्यकर्ता अमित यादव ने यहां तक कह दिया कि अगर 1 करोड़ रुपया नहीं दोगे तो पूर्णिया छोड़ना पड़ेगा. फर्नीचर व्यवसायी ने स्थानीय थाने में पप्पू यादव एवं उनके कार्यकर्ता अमित यादव पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है.