रायबरेली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने की बात कही. कैप्टन यादव ने कहा, कि इस समय लुटेरों और कमेरों के बीच में लड़ाई है. राहुल गांधी ने सबसे बड़ी बात कही है, जातीय जनगणना की. मोदी जी के लिए दो ही वर्ग हैं, अमीर और गरीब. मैं उनसे कहना चाहता हूं, कि जातीय जनगणना से न केवल ओबीसी और एससी ही नहीं, बल्कि जनरल लोगों की भी जनगणना होगी. जिसकी समाज में जितनी भागीदारी होगी, उसे उतना ही आरक्षण मिलेगा. जातीय जनगणना समाज को बांटने के लिए नहीं, बल्कि उससे सीटी स्कैन होगा. जिसका लाभ एक समाज के लोगों को नहीं, सर्व समाज के लोगों को होगा.
रायबरेली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कैप्टन अजय यादव, जातीय जनगणना करवाने की वकालत की - Ajay Yadav in Rae Bareli - AJAY YADAV IN RAE BARELI
रायबरेली में आज कैप्टन अजय यादव चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर बात कही. उन्होंने कहा, कि जिसकी समाज में जितनी भागीदारी होगी, उसे उतना ही आरक्षण मिलेगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 11, 2024, 2:10 PM IST
इसे भी पढ़े-सपा विधायक की बेटी ने अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए मांगा वोट, बोलीं- मेरे और परिवार की सुरक्षा के लिए करिए मतदान - Loksabha Election 2024
नायाब सिंह सैनी को बनाया गया बलि का बकरा:हरियाणा की राजनीति पर बात करते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा, कि वहां पर विधानसभा में 88 सीटें रह गई हैं. बीजेपी के पास 40 सिटिंग विधायक हैं. कांग्रेस का साथ देने के लिए 43 विधायकों ने बात कही है. इसलिए, स्वयं मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहां हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. दोबारा चुनाव करवाना चाहिए, जो सत्ता में आएगा वह चुन लिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला के फ्लोर टेस्ट का समर्थन करते हुए यादव ने कहा, कि हम भी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं. जो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं उनको बलि का बकरा बनाया गया है. ओबीसी के वोट के ऊपर सेंध लगाने के लिए उनको लाया गया. आज एक ओबीसी का मुख्यमंत्री है.अगर खट्टर साहब अच्छा काम कर रहे थे, तो उन्हें डेढ़ महीने पहले क्यों भाजपा ने हटा दिया. यह केवल एक राजनीति हो रही है.
यह भी पढ़े-85 की उम्र में गजब का जज्बा; 35 सौ किमी की साइकिल यात्रा पर डॉ. किरण, बोले- क्लासिकल म्यूजिक के प्रति जागरूकता जरूरी - Padma Dr Kiran Seth Cycle Yatra