राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जोधपुर में बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रद्द की गईं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट - Trains cancelled and Change route - TRAINS CANCELLED AND CHANGE ROUTE

जोधपुर-पाली क्षेत्र में रविवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द तो कईं को आंशिक रद्द किया गया है. तो वहीं कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है.

TRAINS CANCELLED AND CHANGE ROUTE
जोधपुर में यार्ड में पानी भरने से कई ट्रेने रद्द (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 1:57 PM IST

जोधपुर में यार्ड में पानी भरने से कई ट्रेने रद्द (VIDEO : ETV BHARAT)

जोधपुर.जोधपुर-पाली क्षेत्र में रविवार रात से चल रहे बारिश के दौर के चलते कई जगहों पर पटरियों पर पानी भरने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जोधपुर मंडल से रवाना होने वाली व गुजरने वाली कई रेल सेवाओं को रद्द करना पड़ा है. कई सेवाओं के मार्ग भी बदले गए हैं. पाली-मारवाड़ के रास्ते केरला के पास यार्ड में पानी भरने से जोधपुर से चलने वाली गाड़ियां रद्द की गई है. जोधपुर से अजमेर होते हुए इंदौर के लिए रवाना हुई सवारी गाड़ी को लंबे समय तक सालावास खड़ा रखने के बाद वापस जोधपुर लाकर रद्द कर दिया गया.

इसी तरह, सोमवार को जोधपुर से चलने वाली जोधपुर साबरमती, साबरमती जोधपुर को रदृ किया गया हैं. इसी तरह से जम्मू तवी से गांधीनगर जाने वाली ट्रेन सोमवार को दो घंटे से ज्यादा खड़ी रहने के बाद रवाना किया गया. इसके चलते यात्री परेशान हुए. इधर, जोधपुर से बिलाड़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के ट्रैक पर पानी भर गया तो इसे भी रद्द किया गया. डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुताबिक लिंक रैक मिलने में देरी होने से गाड़ी संख्या 04843, जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा भी आज रद्द रहेगी.

यार्ड में पानी भरने से कई ट्रेने रद्द तो इन ट्रेनों को मार्ग बदले (VIDEO : ETV BHARAT)
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) -
  • गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04879, बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04880, मुनाबाव- बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04882, मुनाबाव- बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी.


    आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) -
  • गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 05.08.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा केरला तक संचालित होगी यानी यह केरला-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 05.08.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सालावास तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा सालावास -इंदौर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई -जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 03.08.24 को चेन्नई से प्रस्थान करेगी, वह बोमादडा तक संचालित होगी यानी यह रेलसेवा बोमादडा-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
    इसे भी पढ़ें :आसमानी आफत मूसलाधार: बूंदी में कॉलनियों पर पानी का कब्जा! डूबे घर और मंदिर - HEAVY RAIN IN BUNDI
    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) -
  • गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 05.08.24 को जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को काठगोदाम से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 07053, काचीगुड़ा-लालगढ़ रेलसेवा दिनांक 03.08.24 को काचीगुड़ा से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी -भीलडी-पाटन-अहमदाबाद होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 04.08.24 को काचुवेली से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं-अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details