नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद देश के सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने 13 में से 10 सीटें जीत कर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में दो-दो सीटें जीतकर गदगद है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से साफ है कि देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सात राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया 'भय और भ्रम' का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है.
राहुल ने आगे लिखा, अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है. जय हिंदुस्तान, जय संविधान.