उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बिहार जा रही बस दूसरे व्हीकल से भिड़ी, 4 यात्रियों की मौत - road accident in amethi

अमेठी में बड़ा हादसा हो गया. बिहार जा रही बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए.

bus going to bihar collides with vehicle in amethi four death 12 injured
अमेठी में हादसा. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:48 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 10:22 AM IST

अमेठी: जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली से सिवान (बिहार) जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

अमेठी में हादसा. (photo credit: etv bharat)



दरअसल, जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार भोर 3 बजे दिल्ली से सिवान की तरफ जा रही बस (संख्या UP53 GT 2927) अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गई. इस हादसे में बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान बस में बैठे चार यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 12 मुसाफिर घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें 11 लोगों का इलाज सीएचसी बाजार शुकुल में चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकत्सालय रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कोशिश की जा रही है कि मृतकों की शिनाख्त हो जाए. इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है. हादसे को लेकर घायलों से भी पुलिस पूछताछ रही है, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके.

मौके पहुंचे पुलिस अफसर. (photo credit: etv bharat)
सीओ मुसाफिर खाना अतुल सिंह का कहना है कि पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली से सीवान की तरफ जा रही एक बस अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमे चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षतिग्रस्त बस को क्रेन बुलवाकर हटवा दिया गया है.
Last Updated : Jul 9, 2024, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details