अमेठी: जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली से सिवान (बिहार) जा रही बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, बिहार जा रही बस दूसरे व्हीकल से भिड़ी, 4 यात्रियों की मौत - road accident in amethi - ROAD ACCIDENT IN AMETHI
अमेठी में बड़ा हादसा हो गया. बिहार जा रही बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 9, 2024, 8:48 AM IST
|Updated : Jul 9, 2024, 10:22 AM IST
दरअसल, जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार भोर 3 बजे दिल्ली से सिवान की तरफ जा रही बस (संख्या UP53 GT 2927) अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गई. इस हादसे में बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान बस में बैठे चार यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 12 मुसाफिर घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें 11 लोगों का इलाज सीएचसी बाजार शुकुल में चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकत्सालय रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कोशिश की जा रही है कि मृतकों की शिनाख्त हो जाए. इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है. हादसे को लेकर घायलों से भी पुलिस पूछताछ रही है, ताकि परिजनों को सूचना दी जा सके.