उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन: विधायकों के निधन पर सदन में दो मिनट का मौन, सदन स्थगित, अब सोमवार को पेश होगा बजट

यूपी विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विधायकों के निधन पर सदन में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया. अब सोमवार को यूपी सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 8:09 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 11:36 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है. दूसरे दिन विधायकों के निधन पर सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अब सोमवार को योगी सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा.

शनिवार को सदन के दूसरे दिन सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सदस्य डॉक्टर शिव प्रताप यादव के 26 जनवरी को हुए निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा. समाजवादी पार्टी के मुख्य सचिव तक डॉ मनोज पांडे ने भाजपा के विधानसभा सदस्य डॉक्टर मानवेंद्र सिंह व सपा के शिव प्रताप यादव के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा. विधायकों के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी शोक प्रस्ताव पढ़ा. अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. अब सोमवार को सदन में यूपी का बजट पेश किया जाएगा.

सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक चलेगी
बता दें कि सर्वदलीय बैठक में यह तय हुआ है कि सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक चलाई जाएगी, जिसमें तमाम संसदीय कार्य बजट और विधेयक आदि पारित कराए जाने की तैयारी है.

बजट सत्र का कार्यक्रम

  • 3 फरवरी को निधन पर शोक प्रस्ताव. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
  • 5 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सदन में बजट पेश करेंगे इसके बाद राज्यपाल के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए चर्चा होगी.
  • 6 फरवरी मंगलवार को भी राज्यपाल के भाषण पर चर्चा करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा।
  • 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए अभिभाषण को पारित किया जाएगा
  • 8 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विभाग बार चर्चा होगी।
  • 9 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी
  • 10 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा
  • 12 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सामान्य चर्चा होगी साथ उत्तर प्रदेश विभिन्न योग विधायक 2024 विधानसभा द्वारा पारित होगा उसे पर चर्चा और अन्य विधाई कार्य होंगे



ये भी पढ़ेंः जयमाल डाल दुल्हन ने जताई पेपर देने की इच्छा, दूल्हे ने शादी रोक सीधे भेजा कॉलेज; एग्जाम के बाद फेरे व विदाई

ये भी पढ़ेंः Watch : कानपुर में क्रिकेट खेल रहे हिम्मती लड़कों ने गंगा से पकड़ा मगरमच्छ, अगरबत्ती दिखा की पूजा और खूब खींची सेल्फी

Last Updated : Feb 3, 2024, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details