लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है. दूसरे दिन विधायकों के निधन पर सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अब सोमवार को योगी सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा.
शनिवार को सदन के दूसरे दिन सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सदस्य डॉक्टर शिव प्रताप यादव के 26 जनवरी को हुए निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा. समाजवादी पार्टी के मुख्य सचिव तक डॉ मनोज पांडे ने भाजपा के विधानसभा सदस्य डॉक्टर मानवेंद्र सिंह व सपा के शिव प्रताप यादव के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा. विधायकों के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी शोक प्रस्ताव पढ़ा. अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. अब सोमवार को सदन में यूपी का बजट पेश किया जाएगा.
सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक चलेगी
बता दें कि सर्वदलीय बैठक में यह तय हुआ है कि सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक चलाई जाएगी, जिसमें तमाम संसदीय कार्य बजट और विधेयक आदि पारित कराए जाने की तैयारी है.