प्रयागराजः महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. भारी भीड़ का दबाव अब प्रयागराज में काफी कम हो गया है. सीएम योगी के खुद मोर्चा संभालने के बाद अफसरों ने भी तेजी से प्रयागराज पहुंचे लोगों को स्नान के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया है. हादसे के दूसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ में स्थिति पूरी तरह से सामान्य नजर आई है. मेला क्षेत्र के सभी VVIP पास निरस्त कर दिए गए हैं. मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है. अब किसी भी गाड़ी को मेला क्षेत्र में नहीं प्रवेश मिलेगा. इसी के साथ ही प्रयागराज में बाहरी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
कल भगदड़ में हुई थीं 30 मौतेंः बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार भोर करीब 1 से दो बजे के बीच महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी. इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया. इसी के साथ ही न्यायिक आयोग का गठन कर भगदड़ की जांच के आदेश दिए. आज महाकुंभ में डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार पहुंच रहे हैं. दोनों ही अफसर यहां जांच कर रिपोर्ट सीएम को सौपेंगे. दोनों ही आला अधिकारी आज अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश भी देंगे.
भगदड़ के बाद ऐसे घटा प्रयागराज का लोडः सरकार ने कल महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद तेजी से एक्शन लेते हुए रोडवेज बसों को प्रयागराज जाने से रोकने के आदेश जारी किए थे. इसी के चलते राय़बरेली से प्रयागराज जा रही 60 बसें रोक दी गईं. वहीं, लखनऊ से प्रयागराज की बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई. इसके साथ ही प्रयागराज के पास कौशांबी में वाहनों को पार्क कराया जाने लगा. पुलिस ने मौनी अमावस्या पर वाहनों से जा रहे भक्तों को रोकना शुरू कर दिया. वहीं, मेला क्षेत्र में पुलिस ने भक्तों को स्नान करने के बाद तेजी से स्टेशन और बस अड्डों की ओर भेजा. वहां से भक्तों की रवानगी शुरू हो गई. कल रात तक महाकुंभ से बड़ी तादाद में भक्तों को गंतव्य के लिए सुरक्षित निकाल दिया गया.
सीएम ने कहा, कहीं न रुके ट्रैफिकः सीएम योगी ने अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट के अफसरों को निर्देश दिए थे कि भक्तों की सुरक्षा के लिए हर तरह का इंतजाम करें. अधिकारी लगातार संपर्क बनाए रखें. सीएम योगी की ओऱ से 5 विशेष सचिव भी तैनात कर दिए गए. सीएम ने कहा था कि महाकुंभ मेला क्षेत्र हो या प्रयागराज से बाहर जाने का मार्ग यहां किसी भी हालात में ट्रैफिक रुकना नहीं चाहिए. भक्तों को स्नान के बाद तेजी से रवाना करते रहे. पुलिस ने भी देर रात तक इस निर्देश का पालन करते हुए महाकुंभ से बड़ी संख्या में भक्तों को ट्रेनों, बसों और वाहनों से रवाना करने में मदद की.
महाकुंभ में अब वीवीआईपी पास बैनः महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. इस घोषणा के बाद अब किसी भी तरह के वाहन पास धारक मेला क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगे. सभी को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा करना होगा. यहीं से महाकुंभ क्षेत्र में पैदल ही जाना होगा. अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि महाकुंभ क्षेत्र में अब किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट की अनुमति नहीं है.
प्रयागराज के सभी 7 रूटों पर बाहरी वाहनों की एंट्री बैनः महाकुंभ क्षेत्र में सभी प्रमुख 7 रूट्स पर वाहनों की एंट्री को शहर के बाहर बैन कर दिया गया है. रूट्स पर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क करके ही महाकुंभ क्षेत्र में पैदल ही प्रवेश करना होगा. हालांकि वाहनों के शहर में प्रवेश पर लगी रोक के बाद सभी रूट्स पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. हर तरफ जाम की स्थिति है. प्रयागराज फैजाबाद, लखनऊ प्रयागराज, प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर जाम लगा हुआ है.
रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर स्थिति सामान्यः उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद बुधवार को सभी 9 रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर स्थिति सामान्य है. 225 मेला स्पेशल ट्रेनों से महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है. भगदड़ के बाद आगरा–वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 20176 आगरा–कैंट, वाराणसी और ट्रेन संख्या 20175 बनारस–आगरा कैंट को 30 जनवरी के लिए निरस्त कर दिया गया है. वहीं, रोडवेज बस अड्डों पर भी यात्रियों को स्नान के बाद गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है.
दूसरे दिन स्थिति सामान्य, 30 लाख लोगों ने किया स्नानः मौनी अमावस्या के दूसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. सुबह तक करीब 30 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. पुलिस प्रशासन स्नान के बाद भक्तों को तेजी से गंतव्य की ओर रवाना कर रही है. लोगों को रुकने की अनुमति नहीं हैं. फिलहाल प्रयागराज के सभी घाटों पर स्नान जारी है.