उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताई चिंता; बोलीं- सरकार को करनी चाहिए कड़ी कार्रवाई - BSP Supremo Mayawati - BSP SUPREMO MAYAWATI

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी में लगी हुई अमर गुफा में असामाजिक तत्वों ने परम पूज्य बाबा गुरुघासी दास के जय स्तंभ को काटकर फेंक दिया जो काफी चिंताजनक है.

Etv Bharat
छत्तीसगढ़ की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताई चिंता. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 1:35 PM IST

लखनऊ: छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से लगी अमर गुफा में असामाजिक तत्वों ने जिस घटना को अंजाम दिया उसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चिंता जताई है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बसपा सुप्रीमो ने इस घटना पर ट्वीट करके नाराजगी जताई है.

मायावती ने किया ट्वीट. (फोटो क्रेडिट; मायावती ट्वीटर हैंडल)

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी में लगी हुई अमर गुफा में असामाजिक तत्वों ने परम पूज्य बाबा गुरुघासी दास के जय स्तंभ को काटकर फेंक दिया जो काफी चिंताजनक है. इसके विरोध में सतनामी समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर बलोदा बाजार में किए गए प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर परिसर में षड्यंत्रकारी सामाजिक तत्वों की तरफ से की गई तोड़फोड़ की घटना भी निंदनीय है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस घटना की आड़ में शासन प्रशासन द्वारा निर्दोष सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी और मारपीट के ऊपर रोक लगाई जाए और उन्हें बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाए. असली दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए.

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के फिरोजाबाद जिले के दलित कैदी की जेल में जिस प्रकार से जान ली गई यह दुखद है. सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले और पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे, साथ ही इस घटना के खिलाफ आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरंत छोड़े. उन पर दायर केस भी वापस ले बहुजन समाज पार्टी की यह मांग है.

ये भी पढ़ेंः5 वजहें, आकाश आनंद को क्यों वापस लाईं मायावती? 46 दिनों में कैसे हुए परिपक्व?

ABOUT THE AUTHOR

...view details