बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घायल शख्स हादसे में कटा हुआ अपना हाथ लेकर अस्पताल पहुंच गया. जिसके देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. दरअसल घायल इस व्यक्ति का हाथ तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कट गया था. जिसका इलाज करवाने के लिए लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे.
बता दें कि बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 28 साल के अजय पांडे अस्पताल से अपनी मां की दवा लेकर लौट रहे थे. तभी अचानक विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित इकौना मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने अजय पांडे को ठोकर मार दी. हादसे में उनका दाहिना हाथ कंधे से अलग हो गया. पूरा हाथ कट कर शरीर से नीचे गिर गया. उसके बाद अजय पांडे वहीं तड़पने लगे.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिले के मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. जहां घायल अजय पांडे अपना कटा हुआ हाथ लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की ओर से उनका इलाज शुरू किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की माने तो घायल अजय पांडे की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : मरीजों के लिए खुशखबरी; KGMU में रेनबो क्लीनिक की शुरुआत, HIV, हेपेटाइटिस और त्वचा के मरीज को मिलेगा इलाज