ETV Bharat / state

हाथरस में JIO फाइबर के मैनेजर का अपहरण, किडनैपर ने छोड़ने के लिए मांगी 20 लाख की फिरौती - JIO FIBER MANAGER KIDNAPPED

किडनैपर ने मैनेजर के फोन से मांगी फिरौती, अपने आपको बताया टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य, पुलिस की टीमें कर रहीं तलाश

जियो फाइबर मैनेजर अभिनव भारद्वाज.
जियो फाइबर मैनेजर अभिनव भारद्वाज. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 9:19 PM IST

हाथरसः जिले में रहने वाले जियो फाइबर के मैनेजर का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. किडनैपरों ने मैनेजर को छोड़ने के एवज में परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी है. पत्नी ने पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने चार टीमों का गठन कर जियो फाइबर मैनेजर की तलाश में जुट गई है.

फोन पर पत्नी से मांगी फिरौतीः जानकारी के मुताबिक, जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत अभिनव भारद्वाज हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवल नगर में पत्नी व एक बच्चे के साथ रहते हैं. अभिनव 1 जनवरी की दोपहर घर से सिकंद्राराऊ के लिए निकले थे लेकिन तब से वापस नहीं लौटे. अभिनव के वापस न लौटने से परिवार की लोग चिंतित थे. परिवार व पुलिस की काफी कोशिश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. अब अभिनव की पत्नी के पास 20 लाख की फिरौती का फोन आया है. अभिनव मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है, वर्तमान में उसके माता-पिता गाजियाबाद में रहते हैं.
टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने किया किडनैपः स्वीटी भारद्वाज ने पुलिस में को तहरीर में बताया कि वह सोनिया बिहार दिल्ली की रहने वाली है. वर्तमान में आपने के पति के साथ नवल नगर में रहती. एक जनवरी की दोपहर पति सिकंदराराऊ की कह कर गए थे. उस दिन शाम सात बजे तक उनसे बात हुई थी. रात करीब नौ बजे तक अभिनव के सहकर्मियों की भी बात उनसे हुई. लेकिन 9 बजे के बाद अभिनव का फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने ले लिया. उसने खुद को किडनैपर बता कर 20 लाख रुपये की मांग की है. किडनैपर ने अपने आपको टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया है.

पुलिस की चार टीमें अभिनव को खोज रहीं: अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 2 जनवरी को थाना हाथरस गेट में जियों कंपनी के मैनेजर के अपहरण की सूचना दर्ज कराई गई थी. सूचना पर तत्काल सूचना धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के अनावरण और अपहृत को सकुशल बरामद करने के लिए सर्विलांस,एसओजीऔर थाना पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है. घटना का जल्दी अनावरण कर लिया जाएगा.

हाथरसः जिले में रहने वाले जियो फाइबर के मैनेजर का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. किडनैपरों ने मैनेजर को छोड़ने के एवज में परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी है. पत्नी ने पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने चार टीमों का गठन कर जियो फाइबर मैनेजर की तलाश में जुट गई है.

फोन पर पत्नी से मांगी फिरौतीः जानकारी के मुताबिक, जियो फाइबर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत अभिनव भारद्वाज हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवल नगर में पत्नी व एक बच्चे के साथ रहते हैं. अभिनव 1 जनवरी की दोपहर घर से सिकंद्राराऊ के लिए निकले थे लेकिन तब से वापस नहीं लौटे. अभिनव के वापस न लौटने से परिवार की लोग चिंतित थे. परिवार व पुलिस की काफी कोशिश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. अब अभिनव की पत्नी के पास 20 लाख की फिरौती का फोन आया है. अभिनव मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है, वर्तमान में उसके माता-पिता गाजियाबाद में रहते हैं.
टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने किया किडनैपः स्वीटी भारद्वाज ने पुलिस में को तहरीर में बताया कि वह सोनिया बिहार दिल्ली की रहने वाली है. वर्तमान में आपने के पति के साथ नवल नगर में रहती. एक जनवरी की दोपहर पति सिकंदराराऊ की कह कर गए थे. उस दिन शाम सात बजे तक उनसे बात हुई थी. रात करीब नौ बजे तक अभिनव के सहकर्मियों की भी बात उनसे हुई. लेकिन 9 बजे के बाद अभिनव का फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने ले लिया. उसने खुद को किडनैपर बता कर 20 लाख रुपये की मांग की है. किडनैपर ने अपने आपको टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया है.

पुलिस की चार टीमें अभिनव को खोज रहीं: अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 2 जनवरी को थाना हाथरस गेट में जियों कंपनी के मैनेजर के अपहरण की सूचना दर्ज कराई गई थी. सूचना पर तत्काल सूचना धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के अनावरण और अपहृत को सकुशल बरामद करने के लिए सर्विलांस,एसओजीऔर थाना पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है. घटना का जल्दी अनावरण कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में 8 साल पहले हुए थे लापता; नाम और भेष बदलकर रह रहे थे सचिन, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.