कृष्णगंज: बीएसएफ ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के नदिया में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लोहे के तीन कंटेनर में बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद की गयी. ये कंटेनर जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गये थे. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से 2 किमी से भी कम दूरी पर कफ सिरप जब्त किया. इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, एक बगीचे में लोहे के कंटेनर को जमीन में गाड़कर रखे जाने के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद बीएसएफ दक्षिण बंगाल की 32 बटालियन के जवानों ने छापेमारी की. जिसमें नदिया में सुधीररंजन महाविद्यालय के पास एक बगीचे में तीन कंटेनर मिले. बंकर के अंदर 1.41 करोड़ रुपये मूल्य की 62,200 बोतल कप सिरप मिला.
बांग्लादेश की सीमा के पास तलाशीः इतनी बड़ी मात्रा में कप सिरप मिलने से जवान हैरान रह गए. सिरप की बोतलों को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. बीएसएफ जवानों ने दावा किया कि कफ सिरप बांग्लादेश में तस्करी के लिए इकट्ठा किए गए थे. गणतंत्र दिवस समारोह पर बढ़ी सतर्कता के कारण तस्करों ने इसे छिपाने के लिए मजबूर हो गये. बांग्लादेश की सीमा के पास ऐसे भूमिगत बंकरों और सुरंगों को खोजने के लिए सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक और तलाशी अभियान चलाया.
नादिया में मिला आयरन बंकर. (ETV Bharat) बीएसएफ दक्षिण बंगाल के प्रवक्ता एनके पांडे ने कहा, "यह सफलता सीमा प्रहरियों की सतर्कता, साहस और प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है. अवैध कृत्य की बड़ी तस्वीर जानने के लिए तस्करी नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी एकत्र की जा रही है."कंटेनर में कफ सिरप मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय निवासी साधना बिसावास ने कहा, "हम इस घटना से डरे हुए हैं क्योंकि हम सीमावर्ती इलाकों में रहते हैं. लेकिन इस सराहनीय काम के लिए बीएसएफ की तारीफ होनी चाहिए."
इसे भी पढ़ेंःभारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा हालात की निगरानी के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन - India Bangladesh Border