राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पश्चिमी सीमा पर BSF हाई अलर्ट, पाकिस्तान से तस्करी रोकने के लिए उन्नत कर रही आधुनिक तकनीक - BSF in Rajasthan - BSF IN RAJASTHAN

Smuggling From Pakistan : राजस्थान की सीमा में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लगातार तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में बीएसएफ हाई अलर्ट पर है. पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए बीएसएफ आधुनिक तकनीक उन्नत कर रही है. पढ़िए ये रिपोर्ट...

पश्चिमी सीमा पर BSF हाई अलर्ट
पश्चिमी सीमा पर BSF हाई अलर्ट (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 5:48 PM IST

पश्चिमी सीमा पर BSF हाई अलर्ट (ETV Bharat jodhpur)

जोधपुर :15 अगस्त को लेकर पूरे भारत की सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट 11 अगस्त से चल रहा है. विशेष कर बांग्लादेश में हुए प्रकरण के बाद पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ पूरी सावधानी बरत रही है, सजगता अपना रही है. इसके अलावा बीएसएफ पाकिस्तान से होने वाली हेरोइन की तस्करी रोकने के लिए भी लगातार काम कर रही है. पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए बीएसएफ आधुनिक तकनीक उन्नत कर रही है. यह कहना है बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग का. जोधपुर मुख्यालय में सोमवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि हेरोइन की तस्करी पाकिस्तान से हो रही है. इसमें चीन की ओर से निर्मित ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. हमने इसके मुकाबले के लिए एंटी ड्रोन तैनात की है.

स्मार्ट फेंसिंग में बदल रही है पुरानी तारबंदी :आईजी ने बताया कि पाकिस्तान से लगती पूरी सीमा पर जो पुरानी तारबंदी है, उसे स्मार्ट फेंसिंग में बदला जा रहा है. नई फेंसिंग पहले से काफी बेहतर है, उसपर कोई चढ़ नहीं सकता. उसे काटा भी नहीं जा सकता है. इसके अलावा बॉर्डर फ्लड लाइट भी उन्नत की गई है. हमारे जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं.

पढ़ें.पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत, सीमा पार से आए ड्रोन के साथ 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, BSF ने पकड़ा

बॉर्डर टूरिज्म को दिया जा रहा है बढ़ावा :आईजी ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार सीमा क्षेत्र के इलाकों में विकास कार्य बढ़ा रही है. यहां के क्षेत्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बॉर्डर टूरिज्म को विकसित किया जा रहा है. राजस्थान में तनोट मंदिर परिसर को विकसित किया गया है. इसके अलावा बबलियान चौकी पर भी सीमा दर्शन के तहत विकास कार्य अंतिम चरण में है. बीकानेर के सांचू में भी स्थल विकसित किया गया है. सीमा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक 870 किलोमीटर की सड़क बनाने का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है. मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 109 मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं.

बॉर्डर पर ये इंतजाम (ETV Bharat GFX)

पढ़ें.पाकिस्तान से आई साढ़े सात करोड़ की हेरोइन, सप्लाई देने आए तस्कर को पुलिस ने दबोचा - Heroin Smuggling Case

बीएसएफ दे रहा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा :आईजी ने बताया कि बीएसएफ महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम कर रहा है. पश्चिमी सीमा पर हमारे कई पोस्ट पर सिर्फ महिला जवान ही तैनात हैं, जो पुरुषों की तरह सीमा की सुरक्षा कर रही हैं. इसके अलावा सीमा क्षेत्र में महिलाओं के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बीएसएफ फ्रंटियर ने अपने क्षेत्र में 2024 में अब तक 137 करोड़ रुपए की 30 किलो हेरोइन पकड़ी है. चार पाकिस्तान ड्रोन भी जब्त किए गए हैं. बॉर्डर क्षेत्र में 38 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है. इनमें 6 पाकिस्तान और एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details