शिवपुरी.मध्यप्रदेश केशिवपुरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला के साथ आरोपियों ने जादू टोना के शक में पहले जमकर मारपीट की, इसके बाद उसके मुंह में मानव मल (human feces) भर दिया. आरोपियों की हिमाकत देखिए कि खुद ही बुजुर्ग महिला को टैक्सी में डालकर थाने भी ले गए. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो दंग रह गया.
जानें क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम बुजुर्ग दंपति ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Sp office shivpuri) पहुंचकर एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया को पूरी घटना बताई. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, '15 फरवरी की सुबह 10 बजे मैं फ्रेश होकर अपने घर आ रही थी, तभी घर के पास में रहने वाली एक महिला और उसके परिजनों ने रोक लिया और जादू टोना करने का आरोप लगाने लगी. जब मैंने इससे इंकार किया तो सभी ने लात घूसों से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए. पूरे गांव में घुमाकर मुंह में मानव मल भर दिया.'