भोपाल: रेल यात्रा पर जा रहे हैं और आपने यहां वहां कचरा फेंक देने की अपनी आदत को नहीं बदला है, तो संभल जाइए. क्योंकि समझाइश से आगे अब पश्चिम मध्य रेलवे ने कचरा फैलाने वालों से जुर्माना वसूलना शुरू किया है. ट्रेनों में गंदगी फैलाने वाले 17 हजार 50 लोगों से 30 लाख 55 हजार 245 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं. अकेले दिसम्बर में चलाए गए अभियान में 1859 व्यक्तियों को कचरा फैलाते धरा गया है. इनसे 3 लाख से ज्यादा की रकम वसूली गई.
कचरा करने वालों से वसूल लिए 30 लाख 55 हजार
अंदाजा लगाइए कि रेल में अब भी कचरा फैलाने वालों की तादात कितनी ज्यादा है. रेलवे ने जो अप्रैल से दिसम्बर तक में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है उसमें जो 17 हजार 50 मामले पकड़े गए. इनसे 30 लाख 55 हजार 245 रुपए जुर्माना वसूला गया है. जिसमें से केवल दिसम्बर महीने में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जो कैम्पेन चलाया गया था उसमें 1859 लोगों को पकड़कर केवल एक महीने में इनसे 3 लाख 97 हजार 420 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं.
- महाकुंभ के बीच रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, 20 जनवरी से 11 ट्रेनें कैंसिल
- ग्वालियर-श्योपुर-कोटा रेलवे लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब से दौड़ेंगी ट्रेनें
रेलवे सिखा रहा स्वच्छता के साथ सफर कैसे किया जाए
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल और कोटा तीनों मण्डल सभी स्टेशनों व ट्रेनों में स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाएं देने के लिए जुटा हुआ है. मण्डलों के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित साफ सफाई तो की ही जाती है साथ ही यात्रियों को जागरूक भी किया जाता है कि उन्हें किस तरह से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखना है. धूम्रपान पर रोक से लेकर किसी भी तरह की गंदगी न फैलाने को लेकर बार बार हिदायत दी जाती है, लेकिन इसके बाद भी जो लोग लापरवाही करते हैं, तो उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम में जुर्माने की कार्रवाई की जाती है.