बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में 3 साल के बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या, आंत बाहर निकालने के बाद घर में जा छुपा आरोपी - Muzaffarpur child murder

Murder in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तीन साल के मासूम को उसके पड़ोसी ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के पीछे का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

MUZAFFARPUR CHILD MURDER
मुजफ्फरपुर में बच्चे की चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 3:05 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई है. मामला मुजफ्फरपुर के दिघरा का है, जहां दरवाजे पर खेल रहे तीन साल के मासूम साहिल कुमार के पेट में चाकू मारकर दी गई. इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गई. हत्या का आरोप पड़ोसी विजय झा (25 वर्षीय) पर लगा है.

3 साल के बच्चे की चाकू मारकर हत्या:घटना के बाद पुलिस ने दिघरा दास टोला में छापेमारी कर आरोपी पवन झा के पुत्र विजय झा को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उस चाकू को भी जब्त कर लिया, जिससे बच्चे की हत्या की गई है. बताया जाता है कि जैसे ही आरोपी ने मासूम साहिल के पेट में चाकू मारी, उसकी आंत बाहर निकल आई.

SKMCH में मासूम ने तोड़ा दम: घटना के बाद साहिल के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. पिता शंकर दास व परिजन जख्मी साहिल को सदर अस्पताल ले गए. वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

चाकू मारने के बाद घर में छुपा आरोपी: इस मामले में एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि लोगों का कहना है कि विजय झा स्मैकिया है. पहले भी वह मोहल्ले के लोगों पर हमला कर चुका है. उसने घटना को अंजाम क्यों दिया, इस बारे में पूछताछ होगी. ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को बताया कि साहिल समेत तीन-चार बच्चे पवन झा के दरवाजे पर खेल रहे थे. विजय झा घर से हाथ में चाकू लेकर निकला और साहिल पर वार कर दिया. पेट में चाकू लगने से लहूलुहान साहिल घटनास्थल पर ही गिर गया. चाकू मारने के बाद विजय झा अपने घर में जाकर छिप गया. बच्चे के पिता शंकर दास के बयान पर आरोपित विजय झा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

"मंगलवार को ढाई तीन साल के बच्चे को चाकू लगने की बात सामने आई है. बच्चे की मौत हो गई है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त मानसिक रूप से स्टेबल नहीं है. अन्य बिंदुओं पर भी जांच हो रही है."-विनीता सिन्हा, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

बिहार में स्कूली छात्र के बीच चाकूबाजी, 7वीं के छात्र पर अपने सहपाठी को लहूलुहान करने का आरोप - knife fight between students

गर्भवती पत्नी के पेट में घुसा दिया पेचकस, 70 टांके लगे, वजह जानकर चौंक जाएंगे - BUXAR CRIME

Last Updated : Sep 25, 2024, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details