नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई केस में बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी है. गुरुवार को स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया. कोर्ट ने के. कविता के स्वास्थ्य की जांच के लिए उन्हें एम्स अस्पताल रेफर किया है. साथ ही अस्पताल से उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी तलब की है.
दरअसल, बीते 16 जुलाई को तिहाड़ जेल में उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था. गुरुवार को सीबीआई मामले में उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. के. कविता को सीबीआई ने इस मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में BRS नेता के कविता की तबीयत बिगड़ी, दो घंटे के इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
इससे पहले सात जून को के. कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. कोर्ट ने ईडी की ओर से के. कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया गया था. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. हालांकि, संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है. बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण न मिलने के बाद देर शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें-जेल में वकील से ज्यादा बार मुलाकात की केजरीवाल की मांग पर फैसला सुरक्षित