दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली: चाचा-भतीजी के बीच अवैध संबंध के शक में भाई और पिता ने की दोनों की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - delhi illicit relationship murder - DELHI ILLICIT RELATIONSHIP MURDER

उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाचा और भतीजी के बीच अवैध संबंध के शक में लड़की के भाई और पिता ने मिलकर दोनों की चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 8:21 PM IST

भजनपुरा अवैध संबंध हत्या

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली के नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले में मंगलवार को डबल मर्डर के मामले ने सनसनी फैला दी है. उत्तरी घोंडा में रहने वाले एक शख्‍स ने अपने प‍िता के साथ म‍िलकर अपने चाचा और बहन को अवैध संबंधों के शक के चलते मौत के घाट उतार द‍िया. इसके बाद आरोपी शख्‍स ने हत्‍याकांड की जानकारी खुद पुल‍िस को पीसीआर कॉल कर दी. डबल मर्डर की सूचना म‍िलते ही पुल‍िस मौके पर पहुंच गई. पीसीआर के साथ क्राइम और एफएसएल टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंची. पुल‍िस ने दोनों आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है.

डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार शाम तकरीबन 4 बजकर 40 मिनट पर कॉलर ने कॉल कर बताया कि उसने अपनी बहन और चाचा का मर्डर कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम नार्थ घोंडा पहुंची. जहां मकान के दूसरी मंजिल पर एक युवक और युवती खून से लतपथ पड़ी थी. जांच की गई तो दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके पर मौजूद कॉलर और उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसके पिता का चचेरा भाई है. वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था. जबकि युवती उसकी सगी बहन थी. उसने आगे खुलासा किया उसे शक था उसकी बहन का पिता के चचेरे भाई से अवैध संबंध है. जिसकी वजह से उसने दोनों की हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि उसने सबसे पहले चाचा की हत्या की, उसके बाद बहन की हत्या कर दी. दोनों मृतक की शादी नहीं हुई थी, दोनों अविवाहित थे.

डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल का क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी फल बेचने का काम करता था, जबकि बेटा ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया था.

Last Updated : Apr 16, 2024, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details