मुंबई :बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है. नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने बजट पेश किया. इस साल नगर निगम ने 59 हजार 954 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. नगर निगम का यह बजट कुछ राज्यों के बजट से भी ज्यादा है. पिछले वित्तीय वर्ष में बजट 54 हजार करोड़ रुपये था.
इस साल इसमें 10.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई हैं. जिसमें महिला सुरक्षा के लिए 100 करोड़ रुपये, पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 178 करोड़ रुपये और मुंबई शहर में 2000 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का प्रावधान है.
जीरो प्रिस्क्रिप्शन पॉलिसी के तहत बजट में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे मुंबईकरों को मुफ्त और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपेक्षित राजस्व सृजन 35749.03 करोड़ रुपये है. जो पिछले वित्तीय वर्ष से 2459 करोड़ रुपये अधिक है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुमानित राजस्व व्यय 28121.94 करोड़ रुपये होगा. बजट में मुंबई के बुनियादी ढांचे के निर्माण और सुधार के लिए 45759.21 करोड़ रुपये और तटीय सड़कों के लिए 2900 करोड़ रुपये रखे गए हैं.