बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के अररिया में गिरा एक और पुल, कई गांवों का टूटा संपर्क - BIHAR BRIDGE COLLAPSES - BIHAR BRIDGE COLLAPSES

Bridge Collapsed In Araria: बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक और पुल ने जल समाधि ले ली है. यह पुल जिले के गोपालपुर से मझुआ के रास्ते को जोड़ता था. इसके गिरने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

अरर‍िया में ग‍िरा एक और पुल
अरर‍िया में ग‍िरा एक और पुल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 1:37 PM IST

अरर‍िया में ग‍िरा एक और पुल (ETV Bharat)

अररिया:बिहार में पुल और पुलिया का गिरना लगातार जारी है. अररिया जिले के फारबिसगंज के अम्हारा पंचायत में पुल गिर गया है. पुल के गिरने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है, बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. यह पुल गोपालपुर से मझुआ जाने वाले रास्ते पर बना था.

अरर‍िया में ग‍िरा एक और पुल : स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस पुल का निर्माण 2017 में ग्रामीण कार्य विभाग ने किया था. हालांकि कुछ साल बाद पुल की हालत जर्जर हो गई थी, जिसके बाद विभाग को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार वहीं हुआ जिसका डर था, यह पुल टूट कर पानी में बह गया.

गोपालपुर से मझुआ जाने वाले रास्ते पर बना पुल गिरा (ETV Bharat)

''इस पुल की हालत जर्जर थी. यहां के नेताओं और अधिकारियों ने देखा था कि पुल की हालत क्या है. आश्वासन मिला था कि इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. लेकिन पदाधिकारियों द्वारा पुल पर ध्यान नहीं दिया गया और पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल ढह गया और पानी में बह गया.'' - वैद्यनाथ पासवान, पूर्व सरपंच, मधवा पंचायत

पुल ढहने से कई गांव का टूटा संपर्क : एक और ग्रामीण ने बताया कि कोसी का पानी तीन चार दिन से बढ़ा है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते पुल ने जल समाधि ले ली है. एक और पुल है, वो भी गिर जाएगा. यह पुल ग्रामीण विकास कार्य से साल 2017 में बनाया गया था. यह पुल फारबिसगंज, अम्हारा और सैकड़ों गांव को यह पुल जोड़ता था.

''यह मुख्य सड़क था, लेकिन आज यह स्थिति है, अगर पानी और बढ़ जाएगा तो आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगा. आज अगर कोई बीमार हो जाएगा तो उसका क्या होगा?.''- मनोज विश्वास, ग्रामीण, मधवा पंचायत

2017 में हुआ था पुल का निर्माण (ETV Bharat)

अब तक 15 से ज्यादा पुल गिरे:बता दें कि 25 से 30 दिनों के अंदर बिहार में लगातार पुल गिरे हैं. अबतक 15 से ज्यादा पुल गिर चुके हैं. वहीं कई पुलिया और सड़कें भी पानी में बह गई हैं. पुल गिरने का सिलसिला सबसे पहले 18 जून को अररिया से ही शुरू हुआ था. उसके बाद सिवान, सारण, मोतिहारी, मधुबनी, किशनगंज आदि जिलों से भी ऐसे मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें-

Video : देखिए किस तरह सहरसा में 'सुशासन की पुलिया' हुई धराशायी, पिता का छलका दर्द- 'आज मेरी बेटी की शादी है' - Bridge Collapsed in Saharsa

बिहार में 12 पुलों के गिरने के मामले में बड़ा एक्शन, 17 इंजीनियर नपे, किए गए सस्पेंड - 17 ENGINEERS SUSPENDED

'इंतजार कर लो हो सकता है दूसरा बह कर आ जाए', बिहार में पुल गिरने पर लालू का चुटिला अंदाज - Bihar bridge collapse

बिहार में गिरते पुल पर उठते सवाल, सिर्फ सरकार जिम्मेदार या पूरी व्यवस्था है खोखली? तह तक खंगालती यह रिपोर्ट पढ़ें - Bihar Bridge Collapse

Last Updated : Jul 17, 2024, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details