दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में बुधवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. इस मुठभेड़ में आठ लाख के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना को सुरक्षाबलों की टीम ने मार गिराया है. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को बताया कि सुकमा और दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाके में यह एनकाउंटर हुआ. जिसमें आठ लाख का इनामी नक्सली चंद्रन्ना सुरक्षाबलों की गोलियों से मारा गया.
बुधवार शाम को हुआ एनकाउंटर: दंतेवाड़ा में बुधवार शाम को सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर थी. इसी दौरान दंतेवाड़ा और सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों के मूवमेंट की खबर मिली. जिसके बाद टीम को गोंदपाल्ली, परलागट्टा एवं बड़ेबच्चेली के बीच पहाड़ी जंगल की ओर रवाना किया गया. यहीं पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से गोलियां चली. इस फायरिंग में सुरक्षाबलों ने आठ लाख के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ़ सत्यम को मार गिराया.