राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जयपुर के अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट, अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन - Jaipur Bomb Threat - JAIPUR BOMB THREAT

Jaipur Bomb Threat जयपुर में रविवार सुबह अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये धमकी शहर के मोनीलेक हॉस्पिटल और सीके बिरला हॉस्पीटल को ईमेल के जरिए मिली है. सूचना पर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट हो गया. बम की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है.

अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन शुरू
अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन शुरू (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 2:19 PM IST

अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजधानी जयपुर में करीब एक दर्जन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रविवार को जयपुर के जवाहर नगर स्थित मोनीलेक अस्पताल और गोपालपुरा मोड़ त्रिवेणी फ्लाईओवर के पास स्थित सीके बिरला अस्पताल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरे मेल में लिखा था, अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे. हर तरफ खून ही खून होगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि अभी तक अस्पताल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. देश भर में करीब 100 अस्पतालों को बम से उठाने की धमकी की जानकारी सामने आई है. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना दी गई थी कि अस्पतालों में बम होने का मेल प्राप्त हुआ है. मेल में लिखा था कि अस्पताल की बिल्डिंग में बम है. अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर रखा हुआ है. अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे. कोई नहीं बच पाएगा. हर तरफ खून ही खून होगा. तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो. इसके साथ ही मेल में अपनी पहचान बताते हुए लिखा आतंकवादी चिंग और कल्टीस्ट इन सब के पीछे है.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट को तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - Email to Bomb Jaipur Airport

सुरक्षा एजेंसी हुई अलर्ट : मोनिलेक अस्पताल और सीके बिड़ला अस्पताल में पुलिस की टीम पहुंची, मौके पर बम निरोधक दस्ता, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एटीएस, क्यूआरटी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया. अस्पताल में सर्च किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. अभी तक ईमेल करने वाले का पता नहीं चल पाया है. मेल करने वाले के सिस्टम का आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस साइबर सेल की मदद से आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कौन सी ईमेल आईडी से धमकी दी गई थी.

पुलिस के मुताबिक बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी चेकिंग कर रही है. हालांकि अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी जो की झूठी पाई गई थी.

Last Updated : Aug 18, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details