जयपुर. राजधानी जयपुर में करीब एक दर्जन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रविवार को जयपुर के जवाहर नगर स्थित मोनीलेक अस्पताल और गोपालपुरा मोड़ त्रिवेणी फ्लाईओवर के पास स्थित सीके बिरला अस्पताल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरे मेल में लिखा था, अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे. हर तरफ खून ही खून होगा. अस्पताल प्रशासन की ओर से की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि अभी तक अस्पताल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. देश भर में करीब 100 अस्पतालों को बम से उठाने की धमकी की जानकारी सामने आई है. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के कई स्कूल, कॉलेज और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना दी गई थी कि अस्पतालों में बम होने का मेल प्राप्त हुआ है. मेल में लिखा था कि अस्पताल की बिल्डिंग में बम है. अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर रखा हुआ है. अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे. कोई नहीं बच पाएगा. हर तरफ खून ही खून होगा. तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो. इसके साथ ही मेल में अपनी पहचान बताते हुए लिखा आतंकवादी चिंग और कल्टीस्ट इन सब के पीछे है.