उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे रणवीर सिंह और कृति सेनन, फैंस ने ली सेल्फी, हर-हर महादेव का जयघोष - Ranbir Kriti Sanon in Varanasi - RANBIR KRITI SANON IN VARANASI

बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और अभिनेत्री कृति सेनन रविवार को वाराणसी पहुंचे. दोनों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी किया. यहां पर प्रशंसकों के बीच सेल्फी के लिए होड़ लग गई. अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:59 PM IST

वाराणसी :बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और अभिनेत्री कृति सेनन रविवार को वाराणसी पहुंचे. दोनों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन भी किया. यहां पर प्रशंसकों के बीच सेल्फी के लिए होड़ लग गई. अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे.

बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और अभिनेत्री कृति सेनन संग फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी भक्तिभाव में लीन दिखे.

काशी धरोहर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रविवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेत्री कृति सेनन, राज्य सभा सांसद एवं चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर सतनाम सिंह संधू, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, कथावाचक चंद्रांशु महाराज आदि पहुंचे. यहां सभी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इससे पूर्व जैसे ही स्टीमर पर सवार फिल्मी सितारे ललिता घाट पर पहुंचे, लोगों ने हर-हर महादेव का जयघोष कर उनका स्वागत किया.

इस दौरान रणवीर सिंह व्हाइट कलर का कुर्ता और भगवा कलर का पटका पहने हुए नजर आए. रणवीर सिंह ने प्रशंसकों संग खूब सेल्फी खिंचवाई. जबकि कृति सेनन भी भक्तिभाव में सराबोर दिखीं. पीले कलर का दुपट्टा ओढ़े कृति ने भगवान विश्वानाथ के दर्शन और पूजन किए. साथ ही हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं. उनके साथ आए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ललाट पर पीतांबर लगाया था और वे भी ट्रेडिशनल लुक में दिखे. मीडिया से बात करते हुए हर हर महादेव के जयघोष का नारा लगाया.

बता दें कि 'धरोहर काशी की' बुनकर समुदाय की गाथा नाम से एक मेगा कार्यक्रम इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की तरफ से 13 और 14 अप्रैल को नमो घाट पर आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम में फैशन के ट्रेंड को समझते हुए बनारसी साड़ी को प्रमोट करने के साथ ही बनारसी शिल्पकारों के हाथों से तैयार हुई चीजों का प्रदर्शन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मनीष मेहरोत्रा नमो घाट पर अपने फैशन शो में बनारस के बुनकर शिल्प को प्रदर्शित करेंगे. इसमें भाग लेने के साथ ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन और रणवीर सिंह रैंप वॉक करेंगे.

यह भी पढ़ें : गंगा तट पर होगा रैंप वॉक, बनारसी साड़ी को प्रमोट करने के लिए उतरेंगे फिल्मी सितारे, 'धरोहर काशी की' कार्यक्रम का होगा आगाज - Two Day Program In Varanasi

Last Updated : Apr 14, 2024, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details