दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कोर्ट से मिली राहत, घोटाले के मामले में हुए बरी - BOLLYWOOD ACTOR SONU SOOD

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 'फेक कॉइन ऐप' मामले में बरी कर दिया है.

bollywood actor sonu
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2025, 8:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 9:40 PM IST

लुधियाना: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को 'फेक कॉइन ऐप' मामले में लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया है. अभिनेता सुनवाई के लिए सोमवार को वीडियो कॉल के जरिए लुधियाना कोर्ट में पेश हुए.

इससे पहले लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास रमनप्रीत कौर की कोर्ट ने 29 जनवरी को सोनू सूद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. कोर्ट ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के एसएचओ को अभिनेता सोनू सूद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था.

केस से सोनू सूद का नाम हटा

गौरतलब है कि आज केस की तारीख थी और सोनू सूद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुए और अपनी गवाही दी.सुनवाई के बाद उन्हें इस केस से बरी कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले में किसी भी वकील ने कुछ भी कहने से मना कर दिया क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल था, इसलिए वकीलों ने सिर्फ इतनी जानकारी साझा की कि सोनू सूद का नाम इस केस से हटा दिया गया है.

इससे पहले सोनू सूद को समन भी जारी किया गया था, जिसके बारे में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की थी कि वह न तो इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही उनका इस कंपनी से कोई लेन-देन है. उन्होंने कहा था कि उनका नाम जानबूझकर मीडिया में उछाला जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला 'रकीजा कॉइन कंपनी' से जुड़ा बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने एक्टर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. मामले में पुलिस ने कई बार सोनू सूद को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.

ये भी पढ़ें- 'यह कविता है', इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अदालत ने FIR पर सवाल उठाए

Last Updated : Feb 10, 2025, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details