छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

गुरुचरण मंडल की गायब पत्नी की कथित लाश गढ़वा से बरामद, पुलिस हिरासत में हुई थी गुरुचरण की मौत - GURCHARAN MANDAL DEATH CASE

बलरामपुर कोतवाली की हिरासत में गुरुचरण मंडल की मौत के बाद गायब पत्नी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

GURCHARAN MANDAL DEATH CASE
कोयल नदी से मिली लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 9:05 AM IST

बलरामपुर: कोतवाली पुलिस की कस्टडी में बीते दिनों गुरुचरण मंडल की मौत हुई थी. मौत के पहले से ही गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना मंडल लापता थी. महीनेभर पहले झारखंड के गढ़वा जिले में कोयल नदी में एक महिला की लाश मिली. संदेह जताया जा रहा है कि वह लाश रीना मंडल की है और उसकी हत्या करने के बाद लाश को नदी में फेंक दिया गया है.

झारखंड पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया. जिसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस को लगी. बलरामपुर एसपी ने बताया कि शव मिलने की खबर झारखंड पुलिस की तरफ से दी गई है. गढ़वा पुलिस की ओर से घटना के संबंध में और ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. पूरी जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस कुछ कह पाएगी की लाश किसकी है.

पुलिस हिरासत में हुई थी गुरुचरण की मौत (ETV Bharat)

हम लोग गढ़वा पुलिस के संपर्क में हैं. हम ऑफिसियली कम्युनिकेट कर रहे हैं. शव रीना मंडल का है या नहीं इसकी पुष्टि ऑफिसियल डीटेल्स मिलने के बाद ही कर पाएंगे. :वैभव बेंकर, SP, बलरामपुर

गुरुचरण मंडल की हुई थी थाने में मौत: पुलिस के मुताबिक गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना मंडल 29 सितंबर से ही घर से गायब थी. बलरामपुर कोतवाली की कस्टडी में उसके बाद गुरुचरण मंडल की लाश मिली. पुलिस हिरासत में गुरुचरण की मौत के बाद भीड़ ने जमकर बवाल काटा. थाने पर प्रदर्शन हुआ. नाराज भीड़ ने थाने पर पथराव कर नारेबाजी और हंगामा खड़ा किया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कुछ पुलिस वालों पर गाज भी गिरी.

रीना मंडल के पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट: रीना मंडल के गायब होने के बाद उसके पति गुरुचरण मंडल और भाई ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. रीना के भाई ने शक जताया था कि उसके गायब होने में उसके पति का हाथ हो सकता है. पुलिस अधीक्षक से बहन को खोजने की अपील भी की थी. पुलिस गुरुचरण मंडल को रीना की गुमशुदगी को लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी बीच 24 अक्टूबर को गुरुचरण मंडल की लाश थाने में लटकी मिली. जिसके बाद खूब बवाल हुआ.

पुलिस कस्टडी में गुरुचरण मंडल की मौत का मामला, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, इंसाफ और एक्शन की मांग
बलरामपुर हादसे में जीप में सवार सभी 8 लोगों की गई जान, मरने वालों में 7 लोग एक ही गांव के निवासी
हिरासत में मौत होने पर सिर्फ लाइन अटैच नहीं बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए: टीएस सिंहदेव
Last Updated : Nov 5, 2024, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details