बडगाम: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के कछवारी इलाके में एक नाबालिग लड़के की रहस्यमयी परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार का आरोप है कि, उसके बेटे की हत्या की गई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मृतक के गले पर कुछ निशान थे. मरने वाले लड़के की पहचान जीशान अहमद कलस पुत्र बिलाल अहमद कलस के तौर पर हुई है.
जीशान कछवारी खानसाहिब बडगाम का रहने वाला था. वहीं, परिवार का आरोप है कि, कुछ अज्ञात लोग रात के समय घर में घुसकर उनके बेटे की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जिससे नाबालिक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई.