उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मोदी-योगी और शाह के साथ हेमा मालिनी करेंगी उत्तराखंड में प्रचार - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP star campaigners लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी के साथ-साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 12:54 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है. नामांकन के बाद प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी ने चुनावी-प्रचार को धार देने के लिए आज बुधवार 27 मार्च को उत्तराखंड के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारों में पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसको लेकर प्रत्याशियों ने मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड बीजेपी की तरफ से केंद्रीय संगठन को चुनाव प्रचार के लिए कुछ नेताओं के नाम भेजे गये थे, जिस पर केंद्र ने मुहर लगाते हुए आज स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. हालांकि अभीतक संगठन की तरफ से स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम जारी नहीं किए हैं.

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट..

40 स्टार प्रचारों की लिस्ट:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह
  • नितिन गडकरी
  • योगी आदित्यनाथ
  • पुष्कर सिंह धामी
  • शिवराज सिंह चौहान
  • स्मृति ईरानी
  • अनुराग ठाकुर
  • वीके सिंह
  • शान्तनु ठाकुर
  • दुष्यन्त कुमार गौतम
  • महेंद्र भट्ट
  • नायब सिंह सैनी
  • नरेश बंसल
  • मनजिंदर सिंह सिरसा
  • अनिल बलूनी
  • रमेश पोखरियाल "निशंक"
  • त्रिवेन्द्र सिंह रावत
  • तीरथ सिंह रावत
  • विजय बहुगुणा
  • अजय भट्ट
  • अजय कुमार
  • हेमा मालिनी
  • मनोज तिवारी
  • कल्पना सैनी
  • शाहनवाज हुसैन
  • सतपाल महाराज
  • प्रेमचंद अग्रवाल
  • सुबोध उनियाल
  • धन सिंह रावत
  • गणेश जोशी
  • रेखा आर्य
  • सौरभ बहुगुणा
  • दीप्ति रावत
  • आदित्य कोठारी
  • खिलेन्द्र चौधरी
  • राजेंद्र बिष्ट
  • आशा नौटियाल

स्टार प्रचारों में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है. वहीं मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी भी उत्तराखंड में प्रचार करते हुए नजर आएंगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details