हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने करनाल से किया चुनाव प्रचार का आगाज, नहीं आए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोले- तीसरी बार नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम - Lok Sabha Election 2024

Bjp Rally In Karnal: मंगलवार को बीजेपी ने हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार का आगाज किया. बीजेपी ने करनाल की घरौंडा अनाज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आना था, लेकिन वो किसी काम के चलते आ नहीं सके.

Bjp Rally In Karnal
Bjp Rally In Karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 4:26 PM IST

बीजेपी ने करनाल से किया चुनाव प्रचार का आगाज, नहीं आए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा

करनाल: हरियाणा बीजेपी ने मंगलवार को करनाल से लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को करनी थी, लेकिन किसी वजह से जेपी नड्डा करनाल नहीं आ सके. जिसके बाद हरियाणा बीजेपी को लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत जेपी नड्डा के बिना ही करनी पड़ी. करनाल की घरौंडा अनाज मंडी में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया.

करनाल में बीजेपी की रैली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बीजेपी की ये हरियाणा में पहली चुनावी रैली थी. रैली खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए विजय का शंखनाद किया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिलेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे.

'अनिल विज की हमसे नहीं नाराजगी': कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेता जिन लोगों को गाली देते थे. आज उनको ही गले लगा रहे हैं, लेकिन हमारे विरोध में कोई भी पार्टी नहीं है. अब भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. अनिल विज के सवाल पर हरियाणा के सीएम ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ और पुराने नेता हैं. अनिल विज की हमसे कोई नाराजगी नहीं है.

जेपी नड्डा के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर प्रतिक्रिया: वहीं जेपी नड्डा के रैली में ना आने के कारणों के ऊपर उन्होंने कहा कि पार्टी के बहुत से काम होते हैं. चुनाव चल रहे हैं, तो टिकट के ऊपर मंथन चल रहा है. इसलिए वो इस रैली में अपने बिजी शेड्यूल के चलते नहीं पहुंच पाए, लेकिन आने वाले समय में हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली का आयोजन होगा.

करनाल में सीएम नायब सैनी का रोड़ शो: इससे पहले सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल में रोड शो निकाला. ये रोड शो करनाल के सामना बाहु से घरौंडा तक हुआ. रोड शो के दौरान सीएम नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नायब सैनी ने कहा कि मनोहर सरकार ने हरियाणा में बेहतरीन काम किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरे भारत में बहुत से विकास कार्य किए हैं.

सीएम नायब सैनी ने कहा कि मनोहर लाल के मन में हमेशा पीड़ा रहती थी कि गरीब का उत्थान कैसे किया जाए और युवाओं को कैसे रोजगार दिया जाए, लेकिन मनोहर लाल ने उन सभी काम को करके दिखाया है. एक तरफ सीएम नायब सैनी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल को जीताने की अपील करते नजर आए, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल उपचुनाव में नायब सैनी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- आज हरियाणा में कैबिनेट विस्तार, जानिए नायब सैनी मंत्रिमंडल में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल?

ये भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार से पहले हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, कहा- CM बदलने की खबर मेरे लिए बॉम्बशेल थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details