हिसारः भगत सिंह जन कल्याण मोर्चा ने हिसार में नव वर्ष 2025 को नये अंदाज में मनाया. इस दौरान मोर्चा ने युवाओं को शराब से दूरी बनाकर दूध जलेबी खाने के लिए प्रेरित किया. मोर्चा के संरक्षक आशीष कुमार कुकी ने बताया बीते 10 सालों से भगत सिंह जनकल्याण मोर्चा द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है. इस साल नये साल के पहले दिन हिसार में जिदंल अस्पताल के मुख्य गेट के सामने, एचएयू गेट नंबर चार के सामने और हिसार के मधुबन पार्क मुख्य गेट के सामने सुबह 5 से 11.30 बजे तक सैकड़ों लोगों के बीच गर्मा-गर्म जलेबी और दूध वितरित किया गया.
शराब छोड़ें दूध-जलेबी अपनाएंः आशीष कुमार कुकी ने बताया कि आज के समय में बड़े पैमाने पर युवा शराब और अन्य नशा को जीवन में अपना रहे हैं. नशा के कारण न सिर्फ संबंधित व्यक्ति का जीवन तबाह होता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकरात्मक असर पड़ता है. हमारे अभियान का मकसद है कि इस कुरीति को दूर किया जाए और जो युवा नशा के शिकार हो चुके हैं, उसे इससे बाहर आने के लिए प्रेरित किया जाए. शराब की जगह दूध-जलेबी सेवन करने के लिए प्रेरित करने के मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज बनाना.
शराब कई रोगों का बनता है कारणः आशीष कुमार कुकी ने शराब पीने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शराब पीने से हृदय रोग, स्ट्रोक, हार्ट अटैक सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती है. शराब पीने से लिवर डैमेज हो जाता है, जो कई रोगों का कारण बन जाता है. वहीं शराब के नशा में हर साल बड़े पैमाने पर सड़क हादसे में युवाओं की मौतें होती है.
आयोजन के दौरान पहुंचे विशिष्ट लोगों का फूलों से स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व चेयरमैन डॉ. राजेद्र सूरा, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, समाज सेवी राजेंद्र गावड, सुरेंद्र चौधरी, संस्था के सरक्षंक आशीष कुमार कुकी, डॉ. रमेश पूनिया, विनोद मोदी, रविंद्र गोदारा, चिनी पहलवान, विकास पहलवान, बल्लू पहलवान, राजेद्र चौधरी, डॉ. अजीत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.