नई दिल्ली : बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ भारत जोड़ो की बात करते हैं, दूसरी तरफ जाति, धर्म, ओबीसी की बात करते हैं. चुनाव आते ही मंदिर जाने लगते हैं तो कभी एससी बन जाते हैं, कभी एसटी बन जाते हैं. कभी जनेऊ धारण कर लेते हैं. वो सिर्फ नाटक करते हैं.
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि 'प्रधानमंत्री 'सबका विकास' की राह पर चलते हुए गरीबों के कल्याण की बात कर रहे हैं. उन्हें मुफ्त राशन और सुविधाएं दे रहे हैं. राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बार-बार मोदी जी को गालियां देना और अपशब्द कहना गांधी परिवार की आदत बन गए हैं. कभी मोदी समुदाय को राहुल गांधी ने चोर तक कह दिया तो कभी सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदीजी को मौत का सौदागर तक कह दिया.'
भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने कहा कि समाज, देश देख रहा है कि किस तरह ऐसे लोगों को आज देश में अवॉर्ड दिए जा रहे, जिन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए था. पहले की सरकार में एक परिपाटी थी कि भारत रत्न अवॉर्ड सिर्फ उन्हें ही मिलता था जो उस विचारधारा से जुड़े होते थे, मोदी जी ने इस परिपाटी को तोड़ने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो आज भारत रत्न हो या पद्म अवॉर्ड हो उसमें भी ये ध्यान रखा जा रहा है. भाजपा के राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि 'आज राज्यसभा में भी पहली बार नागालैंड से पहली बार देश की आजादी के बाद एक महिला चुनकर आई हैं. जम्मू कश्मीर से आज एक पसमांदा मुस्लिम चुनकर आए हैं, सिक्किम से पहली बार एक व्यक्ति राज्यसभा सदस्य बन गए, लेकिन इनके समय चुन चुनकर अपनों को दिए जाते थे. और यही कार्य जो हैं वो मोदी जी की अलग पहचान है. इसलिए मोदी जी जो करते है लोग अपनाते हैं मगर कांग्रेस को पेट में दर्द होता है इसलिए कि उन्होंने नहीं किया और वो काम मोदी जी ने कर दिया.'
इस सवाल पर कि आप ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं, क्या लगता है कि इस तरह की जो बयानबाजी कुछ नेताओं द्वारा की गई वह कहीं ना कहीं क्या जन भावना में भी एक खाई उत्पन्न करेगी? के. लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस नेता के नाते राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करते हैं लेकिन देश को तोड़ने के लिए हमेशा चुनाव के समय में जाति का मुद्दा लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि भाषा प्रांत अब बचा क्या? कांग्रेस उत्तर दक्षिण की बात कर रही लेकिन सारा देश आज एक है. कांग्रेस देश को बांटना चाहती है.