नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है किये कैसा गठबंधन,लगातार झगड़ा चल रहा. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लगातार टीएमसी पर राज्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और ऊपर यहां बैठे लोग गठबंधन का दावा कर रहे हैं, ये कोई गठबंधन नहीं मात्र दिखावे का गठबंधन है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को राज्य में कांग्रेस से गठबंधन कर क्या लाभ मिलने वाला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का कोई जनाधार ही नहीं है. भाजपा ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस भले दावा करे मगर उनका समझौता नीचे कार्यकर्ताओं के मन को नही बांध सकता. इससे पहले भी सपा-बसपा साथ आए थे, उसमें क्या हुआ सबने देखा है. अधीर रंजन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर आपस में ही नूरा कुश्ती हो रही है. वास्तविकता ये है कि सबके बीच मात्र नूरा कुश्ती ही हो रही है, इनके बीच कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है और ये गठबंधन ताश के पत्ते की तरह गिरने वाला है.