बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

70 की उम्र पार कर चुके सांसदों का बीजेपी में कटेगा टिकट! बिहार से जानें किसका कटेगा पत्ता? - Lok Sabha Election 2024

Bihar BJP MP Candidate : एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है तमाम बड़े नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. भारतीय जनता पार्टी भी हर एक सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन कर रही है. बिहार बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली रवाना हो चुके हैं. नेतृत्व के समक्ष चुनौती इस बात की है कि बिहार में 70 की उम्र पार कर चुके कितने नेताओं को टिकट दी जाए.

आधा दर्जन बीजेपी सांसदों पर लटकी तलवार
आधा दर्जन बीजेपी सांसदों पर लटकी तलवार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 10:48 PM IST

आधा दर्जन बीजेपी सांसदों पर लटकी तलवार

पटना: भारतीय जनता पार्टीबदलाव के लिए जानी जाती है ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पार्टी के कई सांसद दिल थाम कर बैठे हैं और नेतृत्व के हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बीजेपी की चुनाव समिति ने हर एक लोकसभा सीट पर तीन उम्मीदवारों के नाम तय कर केंद्र को भेज दिए हैं. केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाएगी. भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों को टिकट काटने का भय सता रहा है.

70 साल का बैरियर वाला खतरा : दरअसल साल 2022 में जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक हुई थी. बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया था और पीएम मोदी ने कहा था कि जो लोग 70 साल की उम्र पार कर चुके हैं या जिन्हें चार बार टिकट मिल चुका है उन्हें दूसरे काम में लगना चाहिए. साथ ही साथ यह भी तय हुआ था कि 70 साल की उम्र के बाद टिकट नहीं दिया जाएगा. बिहार के अंदर भाजपा के 17 सांसद हैं और मार्च 2024 तक कई ऐसे सांसद हैं जो 70 की उम्र पर कर चुके हैं.

आधा दर्जन बीजेपी सांसदों पर लटकी तलवार: भाजपा के आधे दर्जन सांसद ऐसे हैं जो 70 की उम्र पार कर चुके हैं और पार्टी में उनकी हैसियत अच्छी खासी है. तीन सांसद तो केंद्र की सरकार में मंत्री भी हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद हैं और 8 सितंबर 1952 इनकी जन्म तिथि है. जन्म तिथि के हिसाब से 2024 में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 72 साल के हो चुके हैं. गिरिराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नजदीकी माने जाते हैं. इस वजह से उनकी दावेदारी मजबूत है. हालांकि टिकट को लेकर गिरिराज सिंह खुद कंफर्म नहीं हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब बातचीत के दौरान उनसे पूछा कि बेगूसराय से आप लड़ने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि भोला बाबा जानें.

आरके सिंह का कटेगा टिकट? : दूसरा नाम केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह का है. राजकुमार सिंह आरा से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री के रूप में इनकी गिनती होती है. राजकुमार सिंह की जन्म तिथि 20 दिसंबर 1952 है और 2024 को उनकी उम्र 72 साल पूरी हो चुकी है. राजकुमार सिंह कई बार यह दोहरा चुके हैं कि मैं आरा से चुनाव लड़ूंगा और किसी दूसरे लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है. अपने टिकट को लेकर आरके सिंह आत्मविश्वास से लवरेज हैं. आरके सिंह परफॉर्मिंग मिनिस्टर माने जाते हैं और काम के चलते क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता भी है.

अश्विनी चौबे पर भी संकट : तीसरा नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का है. अश्विनी चौबे भी पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. बक्सर से सांसद हैं. मोदी कैबिनेट में मंत्री भी हैं. अश्वनी चौबे की जन्म तिथि 2 जनवरी 1953 है और 2024 को उनकी उम्र 71 साल पूरी हो चुकी है. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इनसे बात की थी तो इनका जवाब था कि हम मजबूती से चुनाव के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.

राधा मोहन सिंह सबसे वरिष्ठ : पूर्व मंत्री और भाजपा के बड़े संगठनकर्ता राधा मोहन सिंह पूर्वी चंपारण से सांसद हैं. मोदी कैबिनेट में कृषि मंत्री रह चुके हैं राधा मोहन सिंह की जन्म तिथि 1 सितंबर 1949 है और 2024 को उनकी उम्र 75 साल हो चुकी है. रामादेवी शिवहर से सांसद हैं रामदेवी की जन्म तिथि 1949 है और 2024 को इनकी उम्र भी 75 साल पूरी हो चुकी है. रामा देवी को भी पार्टी से उम्मीद है कि महिला होने के चलते उन्हें लोकसभा का टिकट मिल सकता है.

रविशंकर प्रसाद पर भी सस्पेंस : पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी दिल थाम कर बैठे हैं. रवि शंकर प्रसाद पाटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद हैं. रवि शंकर प्रसाद की जन्म तिथि 30 अगस्त 1954 है और 2024 को उनकी उम्र 70 साल पूरी हो चुकी है. मोदी कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद मंत्री रह चुके हैं. लेकिन फिलहाल मंत्रिमंडल से बाहर हैं. रवि शंकर प्रसाद को भी टिकट के उम्मीद है. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने रविशंकर प्रसाद से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो धन्यवाद बोल आगे बढ़ गए.

सुशील मोदी '70' के शिकार? : आपको बता दें कि सुशील मोदी इस बार राज्यसभा नहीं भेजे गए हैं. सुशील मोदी भी 70 साल की उम्र पूरी कर चुके थे. सुशील मोदी की जन्म तिथि 5 जनवरी 1952 है और 2024 को सुशील मोदी की उम्र 72 साल पूरी हो चुकी है. शायद उम्र को लेकर ही सुशील मोदी को राज्यसभा की टिकट नहीं मिला होगा. भाजपा प्रवक्ता जोगेंद्र पासवान ने कहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. भाजपा भी प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटी है. केंद्रीय चुनाव समिति और पार्लियामेंट्री बोर्ड को फैसला लेना है. 70 की उम्र पर चुके नेताओं के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि यह नीतिगत मामला है और इस पर केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है.

अलग दिखने की चुनौती: वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि भाजपा अन्य दलों से अलग दिखना चाहती है. इस वजह से पार्टी नए-नए प्रयोग करती है. इसी क्रम में 70 साल का बैरियर भी रखा गया है. बिहार के अंदर आधे दर्जन सांसद ऐसे हैं जो 70 की उम्र पार कर चुके हैं. कुछ एक को अगर छोड़ दें तो ज्यादातर 70 की उम्र पार करने वाले सांसदों का टिकट कटने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 7, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details