हैदराबाद:एक तरफ पूरे देश में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार और भाजपा पर लगातार प्रहार कर रही है. इसको लेकर सदन के लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है. वहीं भाजपा भी एक नये मुद्दे के साथ कांग्रेस पार्टी पर आक्रामक है. 5 दिसंबर से शुरू हुआ ये मुद्दा अब सदन में चर्चा की मांग को लेकर जोर पकड़ रहा है. इसको लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ.
संसद के शीतकालीन सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को सोरोस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. ससंद के दोनों सदनों में हंगामे का आलम ऐसा रहा कि दोनों सदनों की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा. इस पूरे हंगामे के बीच सत्तापक्ष का कहना है कि सोरोस का मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है, इस पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रही है.
इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर विदेशी ताकतों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया. मीडिया में बयान देने के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सांसद कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमावर हैं. इस मसले पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश की एकता को तोड़ने वाली एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसको फंडिंग करता है सोरोस, उसका संबंध कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी के साथ है. इसको लेकर हम लोगों ने सदन में चर्चा कराने की मांग की है. लेकिन कांग्रेस के मन में देश की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.
कांग्रेस का पलटवार
वहीं भाजपा के इन आरोपों का जवाब कांग्रेस सांसद ने भी दिया है. कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा विशेषकर केंद्र की दुखती रग पर हाथ रखा है. ये कोई नई बात नहीं है कि विदेशी कनेक्शन, अमेरिका के साथ तार जोड़े हैं और उसका खंडन भी उन्होंने किया है. अगर भाजपा को लगता है कि वे पाक-साफ हैं तो जेपीसी का गठन करे.
5 दिसंबर को सदन में निशिकांत ने उठाया मुद्दा