हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP leader Kuldeep Bishnoi Statement on resentment : हरियाणा में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने फतेहाबाद में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से नाराज़गी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि वे बीजेपी से बिलकुल भी नाराज़ नहीं है और वे कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई उन्हें मनाए.

BJP leader Kuldeep Bishnoi Statement on resentment said i m not a wife who has to be persuaded in Fatehabad of Haryana Lok sabha Election 2024
"मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 9:22 PM IST

फतेहाबाद :पिछले कुछ अरसे से ख़बर आ रही थी कि कुलदीप बिश्नोई बीजेपी से नाराज़ चल रहे हैं, लेकिन आज कुलदीप बिश्नोई ने पूरी तरह साफ कर दिया है कि वे टिकट ना मिलने के चलते बीजेपी से बिलकुल भी नाराज़ नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई उन्हें मनाएगा.

कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के लिए मांगे वोट :हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम झोंक रखा है. ऐसे में हरियाणा के बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई फतेहाबाद के गांव नाढोडी पहुंचे और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लिए लोगों से वोट मांगे और मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया.

फतेहाबाद में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई का चुनाव प्रचार (ETV BHARAT)

"मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" :इस बार के लोकसभा चुनाव में हिसार से कुलदीप बिश्नोई की दावेदारी थी लेकिन ऐन मौके पर बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद ख़बरें आने लगी कि कुलदीप बिश्नोई बीजेपी से नाराज़ है. लेकिन आज मीडिया ने उनसे पार्टी से नाराज़गी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे पार्टी से बिलकुल भी नाराज़ नहीं है और बीजेपी ने सारे समीकरणों को देखते हुए उनकी टिकट काटा होगा. रणजीत चौटाला उन समीकरणों में फिट बैठ रहे होंगे और उनकी कोई नाराज़गी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठी अफवाह फैल रहे हैं और वे लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई उन्हें मनाए.

"मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :टिकट ना मिलने पर फिर छलका कुलदीप बिश्नोई का दर्द, बोले- एक तरफा होता चुनाव लेकिन अभी भी जीत रही बीजेपी

ये भी पढ़ें :भव्य बिश्नोई की बढ़ी 'भव्यता', BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा युवा मोर्चे के प्रभारी बने

ये भी पढ़ें :"कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details