फतेहाबाद :पिछले कुछ अरसे से ख़बर आ रही थी कि कुलदीप बिश्नोई बीजेपी से नाराज़ चल रहे हैं, लेकिन आज कुलदीप बिश्नोई ने पूरी तरह साफ कर दिया है कि वे टिकट ना मिलने के चलते बीजेपी से बिलकुल भी नाराज़ नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई उन्हें मनाएगा.
कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी के लिए मांगे वोट :हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम झोंक रखा है. ऐसे में हरियाणा के बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई फतेहाबाद के गांव नाढोडी पहुंचे और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लिए लोगों से वोट मांगे और मीडिया के तमाम सवालों का जवाब दिया.
"मैं कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई मुझे मनाए" :इस बार के लोकसभा चुनाव में हिसार से कुलदीप बिश्नोई की दावेदारी थी लेकिन ऐन मौके पर बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया जिसके बाद ख़बरें आने लगी कि कुलदीप बिश्नोई बीजेपी से नाराज़ है. लेकिन आज मीडिया ने उनसे पार्टी से नाराज़गी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे पार्टी से बिलकुल भी नाराज़ नहीं है और बीजेपी ने सारे समीकरणों को देखते हुए उनकी टिकट काटा होगा. रणजीत चौटाला उन समीकरणों में फिट बैठ रहे होंगे और उनकी कोई नाराज़गी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठी अफवाह फैल रहे हैं और वे लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे कोई लुगाई नहीं या किसी की बहू नहीं कि कोई उन्हें मनाए.