कटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के पुरी में रोड शो करने के बाद कटक में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) की सरकार जाने वाली है और बीजेपी का पहला मुख्यमंत्री 10 जून को शपथ लेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि वह बीजेडी के शासन में ओडिशा के 'विनाश' से परेशान हैं. जबकि राज्य खनिज संसाधनों से समृद्ध है, फिर भी यहां के लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बीजेडी ने जमीन, रेत और कोयला माफिया को दे दिया है. ओडिशा में एक माफिया है जिसने सभी क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और वह माफिया प्रदेश में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होने देता. ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के बाद हम इस माफिया की कमर तोड़ देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जनता बीजेडी के भ्रष्टाचार के गोरखधंधे से त्रस्त है. चिटफंड घोटाले में भी बीजेडी ने ओडिशा की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को खनिज संसाधनों का लाभ उठाने से रोका है. उन्होंने कहा कि 2014 में, केंद्र की सत्ता में भाजपा के आने के बाद हमने एक नई खनिज अन्वेषण नीति तैयार की थी, जिसके तहत ओडिशा को उच्च रॉयल्टी मिल रही है.