देहरादूनःभाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने सूची जारी करते हुए यूपी और उत्तराखंड के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किया है. भाजपा ने यूपी से 7 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया है. जबकि उत्तराखंड से 1 राज्य सभा सीट के लिए महेंद्र भट्ट के नाम का ऐलान किया है. राज्यसभा सांसद के तौर पर अनिल बलूनी का कार्यकाल खत्म होने के बाद चुनाव के तहत भाजपा ने उत्तराखंड राज्यसभा उम्मीदवार महेंद्र भट्ट का नाम घोषित किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए एक बार फिर चौंकाया है. भाजपा ने उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नाम घोषित किया है. इससे पहले महेंद्र भट्ट चमोली के बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक भी रहे चुके हैं. हालांकि, 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वर्तमान में महेंद्र भट्ट बतौर उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
कौन हैं महेंद्र भट्ट: महेंद्र भट्ट वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. महेंद्र भट्ट, चमोली में पोखरी विकासखंड के ब्राह्मणथाला गांव के रहने वाले हैं. राजनेता होने के साथ ही महेंद्र भट्ट आंदोलनकारी भी रहे. महेंद्र भट्ट ने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया. महेंद्र भट्ट की रामजन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही. वे 15 दिन पौड़ी के कांसखेत में जेल में भी रहे. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस आंदोलन में भी वे पांच दिन पौड़ी जेल में रहे.महेंद्र भट्ट को अखिल भारतीय परिषद से पहचान मिली. वे 1991 से 1996 तक एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री, जिला संयोजक, जिला संगठन मंत्री, विभाग संगठन मंत्री रहे. 1997 में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह मंत्री रहे.