मुंबई:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव एक तरफ वंशवादी राजनीति एवं भ्रष्टाचार तथा दूसरी तरफ विकास के बीच का मुकाबला होगा. मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान नड्डा ने यहां पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. भाजपा विरोधी दलों पर प्रहार करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वे या तो वंशवादी हैं या भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं.
नड्डा ने कहा, '(केंद्र में भाजपा के लिए) नया जनादेश हासिल करने के लिए आपको मतदाताओं तक पहुंचना है और उनसे समर्थन मांगना है. पिछले दस साल में पहली बार के मतदाताओं ने पिछली सरकारों की भांति भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि सिर्फ विकास देखा है.' वह 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार के 10 साल के शासनकाल का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में संभवत: होने वाला चुनाव एक तरफ वंशवादी राजनीति एवं भ्रष्टाचार तथा दूसरी तरफ विकास के बीच का मुकाबला होगा.
नड्डा ने भाजपा के विकास एजेंडे को प्रमुखता से सामने रखते हुए कहा कि वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार बर्बादी की ओर ले जाएंगे. इससे पहले दिन में नड्डा ने मुंबई के सभी 36 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों तथा सांसदों एवं विधायकों से भेंट की. वह मुंबई की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में मुंबई के भाजपा नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि भाजपा की विचारधारा समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने उनसे भाजपा और इसकी सरकार पर विपक्ष के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की भी अपील की.