हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

होली मनाने पैतृक गांव पहुंची कंगना रनौत, बीजेपी ने मंडी से दिया है लोकसभा का टिकट - Kangana Ranaut Holi - KANGANA RANAUT HOLI

Kangana Ranaut Celebrates Holi: मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी का टिकट मिलने के बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी में अपने पैतृक गांव पहुंची. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई.

Kangana Ranaut Reaches Mandi
Kangana Ranaut Reaches Mandi

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 2:12 PM IST

मंडी: सोमवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ होली मनाई. इस दौरान उनके साथ सरकाघाट से बीजेपी विधायक दिलीप ठाकुर और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. कंगना रनौत ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ होली खेली और देशवासियों, प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

मंडी से बीजेपी उम्मीदवार हैं कंगना

गौरतलब है कि बीजेपी ने रविवार को ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है. कंगना मूल रूप से भी हिमाचल की रहने वाली हैं. कंगना का परिवार मंडी जिले के भांबला गांव का रहने वाला है. कंगना का एक ओर घर कुल्लू जिले के मनाली में भी है. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ मनाली वाले घर में ही रहती हैं. मनाली भी मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत ही आता है.

मंडी में अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची कंगना रनौत

कंगना को मिला बर्थडे गिफ्ट

दरअसल लंबे अरसे से कंगना रनौत के पॉलिटिक्स में एंट्री और खासकर बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. मोदी सरकार के समर्थन और विपक्षी दलों के विरोध में उनके बयान काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर उनके झुकाव को देखते हुए सियासी गलियारों में लंबे वक्त से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थीं. 23 मार्च कंगना रनौत का जन्मदिन था और उसके एक दिन बाद ही उन्हें बीजेपी ने मंडी से लोकसभा का टिकट दे दिया. इससे बड़ा गिफ्ट शायद ही कंगना के लिए हो सकता था.

बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ मनाई होली

कंगना रनौत बॉलीवुड की 'क्वीन' के नाम से जानी जाती हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म से लेकर राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर कंगना रनौत अपनी बेबाक राय रखती हैं. उनका बेबाक अंदाज हमेशा से सुर्खियों में रहता है. खासकर बीजेपी के समर्थन मे जब भी उन्होंने कोई बयान दिया है वो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. कंगना रनौत ने एक बार कहा था कि "मैं लंबे समय से आरएसएस के बारे में जानने को उत्सुक हूं. मेरी क्रांतिकारी विचारधारा कुछ हद तक आरएसएस से मिलती-जुलती है. बचपन में मुझे आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन बाद में मुझे इसके बारे में जानने का मौका मिला.

बीजेपी ने कंगना को मंडी लोकसभा क्षेत्र से दिया है टिकट

इस बीच कंगना रनौत ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की थी. मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें विशेष न्योता दिया गया था. पिछले साल द्वारका में ही उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की थी और कहा था कि पार्टी मौका देगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी. इस बीच वो जेपी नड्डा से भी मिल चुकी थींं. जिसके बाद ये लगभग तय हो गया था कि कंगना रनौत 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है और रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट देकर इसपर मुहर भी लगा दी.

जनता और कार्यकर्ताओं के बीच मनाई होली

टिकट मिलते ही कंगना रनौत ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. सोमवार को देशभर में होली मनाई जा रही है और कंगना के लिए फील्ड में उतरने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था. कंगना सोमवार को सीधा मंडी जिले में अपने गांव भांबला पहुंची और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के साथ होली मनाई.

ये भी पढ़ें:परदादा रह चुके हैं कांग्रेस से विधायक, अब परपोती लडे़गी भाजपा से मंडी लोकसभा का चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details