झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ की शिकायत, नामांकन रद्द करने की मांग

हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की है. जिसमें उन्होंने कई सवाल उठाए हैं.

Complaint Against Hemant Soren
बरहेट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम और झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

साहिबगंज: बरहेट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम ने बरहेट के आरओ यानी रिटर्निंग ऑफिसर गौतम भगत से सीएम सह बरहेट से झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने हेमंत सोरेन की उम्र में गड़बड़ी की शिकायत की है. गमालियल ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र में हेमंत सोरेन ने 42 साल होने का प्रमाण दिया था. जबकि 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए हलफनामा में हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र 49 साल बतायी है.

हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग

बीजेपी प्रत्याशी गमालियल ने लिखा है कि पांच साल बाद हेमंत की उम्र 47 साल होनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने 2 साल अधिक कैसे लिखा है. गमालियल ने इस आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग की है.

बीजेपी प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम का बयान (ETV Bharat)

गमालियल के आवेदन में जमीन का भी जिक्र

बीजेपी प्रत्याशी गमालियल ने हेमंत सोरेन के खिलाफ की गई शिकायत में जमीन का भी जिक्र किया है. आवेदन में लिखा है कि बोकारो के जरीडीह स्थित 43560 वर्ग फीट जमीन का खरीद मूल्य 2019 में 10 लाख रुपये बताया गया था, जबकि इस बार उक्त जमीन की कीमत मात्र चार लाख 45 हजार रुपये बतायी गई है.

इन बिंदुओं पर भी जताई आपत्ति

भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि हेमंत सोरेन ने 2019 के नामांकन फार्म में केस नंबर जीआर 1208/2014 का उल्लेख किया था, लेकिन इस बार के नामांकन में उसका कोई उल्लेख नहीं है. गमालियल का कहना है कि 2019 के नामांकन फार्म में हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम एक कार (संख्या जेएच 01बीडब्लू 7580) का उल्लेख किया था, लेकिन इस बार इसका उल्लेख नहीं है. जबकि उक्त गाड़ी आज भी उनकी पत्नी के नाम से है.

भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम का शिकायत पत्र. (फोटो-ईटीवी भारत)

बरहेट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गमालियल का कहना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने अपने नामांकन फार्म में केवल दो जमीन के बारे में उल्लेख किया था. उक्त दोनों जमीन 2006 से 2008 के बीच खरीदी गई थी, जबकि इस बार कुल 23 जमीन का उल्लेख किया गया है. सभी रजिस्ट्री 2006 से 2008 के बीच की है. ऐसे में उक्त जमीन के बारे में उन्होंने 2019 में क्यों नहीं उल्लेख किया था.

क्या कहा निर्वाची पदाधिकारी ने

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी गौतम भगत ने बताया कि आपत्ति दर्ज करने का समय निर्धारित था. उक्त तिथि में किसी ने इस संबंध में शिकायत नहीं की थी. सभी प्रेक्षक की मौजूदगी में स्क्रूटनी की गई है. बाद में बीजेपी प्रत्याशी ने झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन के संबंध में कुछ शिकायत की थी. इस दौरान प्रेक्षक भी मौजूद थे. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की आपत्ति को खारिज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा से दाखिल किया नामांकन, कहा- झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत, बसंत सोरेन और कल्पना के साथ कई दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन

Jharkhand Election 2024: बीजेपी को हेमंत सोरेन के खिलाफ मिल गया चेहरा, जानिए कौन हैं बरहेट से उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details