उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

गोदियाल के दिल्ली प्रवासी बयान पर अनिल बलूनी का जवाब, ये इटली वालों को अपना बताते हैं और गढ़वाल वालों को बाहर का - Anil Baluni comment - ANIL BALUNI COMMENT

lok sabha election 2024 उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. इस दौरान सभी राजनीतिक दल एक दूसरे तंज भी कस रहे हैं. उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है.

Anil Baluni
बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां का आशिर्वाद लिया

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 11:54 AM IST

गोदियाल के दिल्ली प्रवासी बयान पर अनिल बलूनी का जवाब

श्रीनगर:उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. दोनों ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी को दिल्ली प्रवासी बताया है तो वहीं अब इसके जवाब में अनिल बलूनी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है. अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेसी उन्हें दिल्ली का प्रवासी बता रहे हैं, लेकिन उनके दिग्गज तो खुद इटली के हैं.

अनिल बलूनी ने कहा कि कांग्रेस वाले इटली वालों को तो अपना बताते हैं और गढ़वाल वालों को बाहर का. अनिल बलूनी ने दावा किया है कि उन्हें गणेश गोदियाल के गढ़ में भी अपार समर्थन मिल रहा है. अनिल बलूनी का कहना है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों के दौरे से कांग्रेस की बची हुई साख भी भाजपाई हो जाएगी.

जनसंपर्क अभियान करते हुए बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी.

दरअसल, अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के लिए देश के पहले CDS शहीद जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव "सैंण" पहुंचे थे. यहां अनिल बलूनी ने विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. साथ ही अनिल बलूनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा जनरल विपिन रावत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है. कांग्रेस ने विपिन रावत को 'सड़क का गुंडा' तक कहा था.

अनिल बलूनी का कहना है कि कांग्रेस सदैव सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस बार गढ़वाल की जनता कांग्रेस के इस अपमान का भरपूर जवाब देगी. देश प्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल है, वो इस मिट्टी को नमन करते हैं, जिसने भारत को एक महान लाल दिया. इसके अलावा अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के लिए उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गांव भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने सीएम योगी के परिवार से मुलाकात की.

अनिल बलूनी के साथ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी कांग्रेस को लपेटा है. धन सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ेगी. बीजेपी तीसरी बार उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतेगी.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 15, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details