झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: बागियों पर बीजेपी की कार्रवाई! जानें, कितने नेताओं पर गिरी गाज

भाजपा ने अपनी पार्टी के बागी नेताओं पर एक बड़ी कार्रवाई की. जिससे भारी संख्या में पार्टी के नेताओं पर गाज गिरी है.

BJP action against many rebel leaders regarding Jharkhand Assembly elections 2024
BJP logo (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

रांचीः भाजपा के द्वारा बागी रूख एख्तियार किए नेताओं पर कार्रवाई का डंडा चला है. बीजेपी ने 30 की संख्या में बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर पार्टी के महामंत्री और सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने विधानसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन कर चुनाव लड़ने वाले ऐसे 30 बागी नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिये निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किए गए नेता पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा रहे थे. जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया है.

जानकारी देते भाजपा नेता (ETV Bharat)

इन नेताओं पर गिरी गाज

इस लिस्ट चंद्रमा कुमारी पलामू, कुमकुम देवी हजारीबाग, लक्ष्मी देवी पलामू, जूली यादव दुमका, बलवंत सिंह लातेहार, अरविंद सिंह खरसावां, बटेश्वर मेहता हजारीबाग, भैय्या बांके बिहारी हजारीबाग, चितरंजन साव बोकारो, कर्नल संजय सिंह पलामू, हर्ष अजमेरा हजारीबाग, हजारी प्रसाद साहू रांची ग्रामीण, मिसिर कुजूर गुमला, मिस्त्री सोरेन पाकुड़, मुकेश कुमार शुक्ला पाकुड़, पुष्परंजन पलामू, राजकुमार सिंह जमशेदपुर महानगर, रामावतार केरकेट्टा रांची ग्रामीण, रामदेव हेम्ब्रम पूर्वी सिंहभूम, रामेश्वर उरांव लोहरदगा, संतोष पासवान लातेहार, शिवचरण महतो पाकुड़, शिवशंकर बड़ाइक खूंटी, शिव शंकर सिंह जमशेदपुर, सुरेंद्र मोदी हजारीबाग, उपेंद्र यादव गढ़वा, उमेश भारती चतरा, विकास सिंह जमशेदपुर महानगर, विमल बैठा जमशेदपुर महानगर, विनोद सिंह पलामू शामिल हैं.

कई और पर गाज गिरने की संभावना

पार्टी लाइन से बाहर होकर काम करने वाले बागी नेताओं को लेकर बीजेपी गंभीर है. पार्टी ईकाई से मिली जानकारी के मुताबिक अभी कुछ और लोगों पर गाज गिरने की संभावना है. टिकट कटने से नाराज कुछ नेताओं को हालांकि पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा मनाया जा चुका है. इसके बावजूद कुछ और नेता कार्यकर्ता अभी-भी पार्टी लाइन से बाहर होकर काम कर रहे हैं. ऐसे में इन नेताओं को पार्टी द्वारा चिन्हित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: चुनाव से पहले बागियों के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन, इन तीन नेताओं को किया निष्कासित

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी, इसलिए बागियों को मनाया जा रहा- हिमंता

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की कोशिश रही सफल, बागियों ने वापस लिया अपना नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details