ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: 23 नवंबर का बेसब्री से सभी कर रहे इंतजार, मतगणना केंद्र पर टेंट में जमे पार्टियों के कार्यकर्ता - ASSEMBLY ELECTION 2024

धनबाद में चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशी और कार्यकर्ता काफी बेसब्री से इंतजार में हैं. मतगणना केंद्र के पास टेंट लगाकर कार्यकर्ता जमे हुए हैं.

political-parties-workers-tents-counting-centre-waiting-for-results-in-dhanbad
बीजेपी, कांग्रेस नेता और मतगणना स्थल पर लगे टेंट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 12:09 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में 23 नवंबर की मतगणना का बेसब्री से सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं. मतगणना केंद्र के पास पार्टी टेंट में कार्यकर्ता दिन रात जमे हुए हैं. सभी अपनी जीत और सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इस के साथ ही धनबाद जिले के झरिया और बाघमारा विधानसभा में परिवर्तन की भी बात हो रही है.


झारखंड विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. सभी 23 नवंबर के रिजल्ट को लेकर अपनी-अपनी तैयारी मतगणना केंद्र के समीप कर रहे हैं. एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशियों के टेंट बना गए हैं. कार्यकर्ता टेंट में दिन रात जमे हुए हैं. प्रत्याशी भी समय समय पर आकर कार्यकर्ताओं से चर्चा और जायजा लेते हुए निर्देश दे रहे हैं.

चुनाव परिणाम को लेकर बोलते हुए कांग्रेस व बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 23 नवंबर को परिणाम आना है. जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है, वह रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा. चुनाव परीक्षा में कौन पास हुआ कौन फेल यह जनता के फैसले से सामने आयेगा. हालांकि कांग्रेस और भाजपा नेता अपनी-अपनी जीत के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

बाघमारा विधानसभा सीट से 3 बार लगातार कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो भाजपा से हारे हैं. उनके दामाद डॉ. गौतम ने कहा कि पिछले 3 चुनाव थोड़ी-थोड़ी गलती के कारण हारे थे. लेकिन इस बार जलेश्वर महतो की जीत जनता के आशीर्वाद से जरूर होगी. इंडिया ब्लॉक की सरकार राज्य में बनेगी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में फिर से जनता की सेवा की जायेगी. वहीं भाजपा नेता आनंद ओझा ने कहा कि एनडीए की सरकार इस बार राज्य में बनेगी. 23 नवंबर को रिजल्ट आने पर देखने को मिलेगा कि धनबाद सहित पूरे राज्य में कमल खिलने जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में मंईयां सम्मान और गोगो-दीदी योजना का खूब हुआ जिक्र, क्या दोनों योजनाओं का पड़ा है असर?

Jharkhand Election 2024: मतगणना के दिन बदला है रांची का ट्रैफिक! जानें, क्या है नया रूट

Jharkhand Election 2024: जेएमएम का सर्वे रिपोर्ट, कहा- 11 जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में 23 नवंबर की मतगणना का बेसब्री से सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं. मतगणना केंद्र के पास पार्टी टेंट में कार्यकर्ता दिन रात जमे हुए हैं. सभी अपनी जीत और सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इस के साथ ही धनबाद जिले के झरिया और बाघमारा विधानसभा में परिवर्तन की भी बात हो रही है.


झारखंड विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. सभी 23 नवंबर के रिजल्ट को लेकर अपनी-अपनी तैयारी मतगणना केंद्र के समीप कर रहे हैं. एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशियों के टेंट बना गए हैं. कार्यकर्ता टेंट में दिन रात जमे हुए हैं. प्रत्याशी भी समय समय पर आकर कार्यकर्ताओं से चर्चा और जायजा लेते हुए निर्देश दे रहे हैं.

चुनाव परिणाम को लेकर बोलते हुए कांग्रेस व बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 23 नवंबर को परिणाम आना है. जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है, वह रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा. चुनाव परीक्षा में कौन पास हुआ कौन फेल यह जनता के फैसले से सामने आयेगा. हालांकि कांग्रेस और भाजपा नेता अपनी-अपनी जीत के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

बाघमारा विधानसभा सीट से 3 बार लगातार कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो भाजपा से हारे हैं. उनके दामाद डॉ. गौतम ने कहा कि पिछले 3 चुनाव थोड़ी-थोड़ी गलती के कारण हारे थे. लेकिन इस बार जलेश्वर महतो की जीत जनता के आशीर्वाद से जरूर होगी. इंडिया ब्लॉक की सरकार राज्य में बनेगी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में फिर से जनता की सेवा की जायेगी. वहीं भाजपा नेता आनंद ओझा ने कहा कि एनडीए की सरकार इस बार राज्य में बनेगी. 23 नवंबर को रिजल्ट आने पर देखने को मिलेगा कि धनबाद सहित पूरे राज्य में कमल खिलने जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में मंईयां सम्मान और गोगो-दीदी योजना का खूब हुआ जिक्र, क्या दोनों योजनाओं का पड़ा है असर?

Jharkhand Election 2024: मतगणना के दिन बदला है रांची का ट्रैफिक! जानें, क्या है नया रूट

Jharkhand Election 2024: जेएमएम का सर्वे रिपोर्ट, कहा- 11 जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.