धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को धनबाद के झरिया विधानसभा में बंद पड़े आरएसपी कॉलेज और करकेंद नेहरू पार्क में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के लिए उन्होंने लोगों से वोट मांगे. जबकि नेहरू करकेंद पार्क में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए सभा को संबोधित किया.
झरिया में सभा के संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जाति और हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया है. सभी लोगों के हाथों में एक मोटी कमाई आती है. यह पीएम मोदी की देन है. पिछले 10 सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए हैं. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है. प्रभु श्री राम जो 500 साल से टेंट के नीचे बैठे थे. देश में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री आए जिन्होंने हमारी आस्था को सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया है.
चिराग पासवान ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर संसद में नहीं लगने दी. जबकि उनके परिवार के तीन-तीन नेताओं की तस्वीर संसद में लगी है. भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर को इन्होंने भारत की संसद में नहीं लगने दिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन करते हैं तो इनको तकलीफ होती है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पांच सौ साल भगवान राम टेंट में रहे, अब आपको भी इस टेंट से बाहर निकलना है- चिराग पासवान
मैं अपने पिता की कसम खाता हूं आरक्षण-संविधान पर आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान
'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान