ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: धनबाद और झरिया विधानसभा में केंदीय मंत्री चिराग पासवान ने की चुनावी सभा - CHIRAG PASWAN ATTACKS ON CONGRESS

धनबाद जिले की धनबाद और झरिया विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने चुनावी सभा की.

chirag-paswan-election-campaign-in-dhanbad
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान व अन्य एनडीए नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 5:58 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को धनबाद के झरिया विधानसभा में बंद पड़े आरएसपी कॉलेज और करकेंद नेहरू पार्क में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के लिए उन्होंने लोगों से वोट मांगे. जबकि नेहरू करकेंद पार्क में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए सभा को संबोधित किया.

झरिया में सभा के संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जाति और हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया है. सभी लोगों के हाथों में एक मोटी कमाई आती है. यह पीएम मोदी की देन है. पिछले 10 सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए हैं. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है. प्रभु श्री राम जो 500 साल से टेंट के नीचे बैठे थे. देश में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री आए जिन्होंने हमारी आस्था को सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया है.

झरिया में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ईटीवी भारत)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि संविधान समाप्त हो जाएगा, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. उनसे पूछना चाहता हूं कि साढ़े पांच महीने हो गए हैं, किसका अधिकार छीना गया और किसका अधिकार समाप्त हो गया है. कौन सा लोकतंत्र खत्म हुआ है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारी बहन रागिनी सिंह के लिए घर-घर जाना है, लोगों से उनके लिए वोट की अपील करनी है.वहीं करकेंद नेहरू पार्क में धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए चुनावी सभा को भी चिराग पासवान ने संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज यह कहते हैं कि संविधान को बदलने की साजिश चल रही है, उसे समय यह कहां थे. जब 1975 में आपातकाल लगा था. उसे समय संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है ना तो आरक्षण को कोई खतरा है और ना ही संविधान को कोई खतरा है.
धनबाद में सभा को संबोधित करते हुए (ईटीवी भारत)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर खतरा है तो ऐसे विपक्षी दलों के नेताओं से हम सभी को खतरा है. हमारे वर्तमान को खतरा है और हमारे भविष्य को भी खतरा है. जितनी गरीब की कल्याणकारी योजनाएं हैं सभी बंद कर दी गई हैं. यह लोग नहीं चाहते हैं कि कोई गरीब मुख्य धारा के साथ जुड़े. विपक्षी दल नहीं चाहते हैं कि समाज के वंचित लोग मुख्य धारा में आकर सम्मान पाए.

चिराग पासवान ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर संसद में नहीं लगने दी. जबकि उनके परिवार के तीन-तीन नेताओं की तस्वीर संसद में लगी है. भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर को इन्होंने भारत की संसद में नहीं लगने दिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन करते हैं तो इनको तकलीफ होती है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पांच सौ साल भगवान राम टेंट में रहे, अब आपको भी इस टेंट से बाहर निकलना है- चिराग पासवान

मैं अपने पिता की कसम खाता हूं आरक्षण-संविधान पर आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान

'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को धनबाद के झरिया विधानसभा में बंद पड़े आरएसपी कॉलेज और करकेंद नेहरू पार्क में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के लिए उन्होंने लोगों से वोट मांगे. जबकि नेहरू करकेंद पार्क में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए सभा को संबोधित किया.

झरिया में सभा के संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जाति और हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया है. सभी लोगों के हाथों में एक मोटी कमाई आती है. यह पीएम मोदी की देन है. पिछले 10 सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए हैं. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है. प्रभु श्री राम जो 500 साल से टेंट के नीचे बैठे थे. देश में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री आए जिन्होंने हमारी आस्था को सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया है.

झरिया में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ईटीवी भारत)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि संविधान समाप्त हो जाएगा, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. उनसे पूछना चाहता हूं कि साढ़े पांच महीने हो गए हैं, किसका अधिकार छीना गया और किसका अधिकार समाप्त हो गया है. कौन सा लोकतंत्र खत्म हुआ है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारी बहन रागिनी सिंह के लिए घर-घर जाना है, लोगों से उनके लिए वोट की अपील करनी है.वहीं करकेंद नेहरू पार्क में धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए चुनावी सभा को भी चिराग पासवान ने संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज यह कहते हैं कि संविधान को बदलने की साजिश चल रही है, उसे समय यह कहां थे. जब 1975 में आपातकाल लगा था. उसे समय संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है ना तो आरक्षण को कोई खतरा है और ना ही संविधान को कोई खतरा है.
धनबाद में सभा को संबोधित करते हुए (ईटीवी भारत)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर खतरा है तो ऐसे विपक्षी दलों के नेताओं से हम सभी को खतरा है. हमारे वर्तमान को खतरा है और हमारे भविष्य को भी खतरा है. जितनी गरीब की कल्याणकारी योजनाएं हैं सभी बंद कर दी गई हैं. यह लोग नहीं चाहते हैं कि कोई गरीब मुख्य धारा के साथ जुड़े. विपक्षी दल नहीं चाहते हैं कि समाज के वंचित लोग मुख्य धारा में आकर सम्मान पाए.

चिराग पासवान ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर संसद में नहीं लगने दी. जबकि उनके परिवार के तीन-तीन नेताओं की तस्वीर संसद में लगी है. भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर को इन्होंने भारत की संसद में नहीं लगने दिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन करते हैं तो इनको तकलीफ होती है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पांच सौ साल भगवान राम टेंट में रहे, अब आपको भी इस टेंट से बाहर निकलना है- चिराग पासवान

मैं अपने पिता की कसम खाता हूं आरक्षण-संविधान पर आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान

'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.