बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के बर्ड मैन से मिलिए, पक्षियों की सेवा के लिए आज तक नहीं की शादी - Bird Man of Bihar

Bird Man Of Bihar: बिहार के पूर्णिया के रंजीत कुमार पासवान ने अपना पूरा जीवन पक्षियों की सेवा करने में लगा दिया है. यही कारण है कि आज सभी उन्हें बर्डमैन के नाम से जानते हैं. रंजीत कैसे पक्षियों की देखभाल करते हैं और उनकी सेवा के लिए उन्होंने क्या-क्या बलिदान दिया है जानें.

बिहार के बर्ड मैन
बिहार के बर्ड मैन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 4:40 PM IST

बिहार के बर्ड मैन से मिलिए (ETV Bharat)

पूर्णिया:आजकल जब इंसान को इंसान से प्यार करने का समय नहीं है तो पूर्णिया के रंजीत लोगों के लिए पक्षी प्रेम की मिसाल पेश कर रहे हैं. सदर थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी रंजीत पासवान का पक्षी प्रेम अद्भुत है. अपने घर में अलग-अलग प्रजाति के पक्षी उन्होंने पाल रखे हैं. इस सभी की देखरेख भी वह खुद करते हैं. रंजीत की उम्र 45 वर्ष हो गई है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. उनका मानना है कि लाइफ पार्टनर आने के बाद पक्षियों से दूरी ना बन जाए इसलिए उन्होंने आज तक शादी नहीं की है.

बिहार के बर्ड मैन रंजीत बने मिसाल: रंजीत पासवान का कहना है कि उनके दादाजी और पिताजी पक्षी पालने के काफी शौकीन थे और उन्हीं को देखकर यह सीख उन से मिली. रंजीत सुबह उठकर पहले पक्षियों के पिंजरे की तरफ जाते हैं और उन्हें भोजन देते हैं. अधिकांश समय रंजीत का इन पक्षियों के बीच गुजरता है. रंजीत की आवाज एवं उनकी आहट को सुनकर पक्षी पिंजरे में सामने आ जाते हैं.

पूर्णिया के रंजीत कुमार पासवान (ETV Bharat)

"पशु पक्षी से हमलोग बहुत प्यार करते हैं. हमारे घर के बच्चों को भी इनसे बहुत लगाव हैं. मेरे दिन की शुरुआत इन्हीं से होती है."- रंजीत पासवान, बर्ड मैन

'पक्षी करते रहते हैं इंतजार': रंजीत बताते हैं कि कभी किसी काम से अगर वह घर से बाहर या फिर बाजार जाते हैं और आने में उन्हें लेट होता है तो देर रात भी पक्षी उनके आने का इंतजार करते हैं. जैसे ही वह घर के दरवाजे के अंदर प्रवेश करते ही पक्षी आवाज देना शुरू कर देते हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें भी रंजीत के घर आने का इंतजार रहता है. अभी रंजीत के पास लगभग 20 से 25 जोड़ियां बर्ड हैं. मोहल्ले के लोग रंजीत को बर्डमैन के नाम से जानते हैं.

रंजीत के पास दर्जनों एग्जॉटिक बर्ड्स (ETV Bharat)

कई प्रकार के पक्षी बने आकर्षण का केंद्र: रंजीत बताते हैं कि, उनके पास दर्जनों एग्जॉटिक बर्ड्स हैं. इनकी संख्या 50 के करीब हैं. इनमें मकाउ, काका तू, कार्डिनल लोरी, गाला काकातुआ पक्षी मोलूकन, चेटरिंग लोरी टूकेन, हाइसिंथ मकाउ, पाम काकातुआ और स्टैग बीटल शामिल हैं. रंजीत ने अपने घर में ही पक्षियों के लिए बड़े और आरामदायक पिंजरे लगाए गए हैं, जहां ये पक्षी बिल्कुल ठाठ से रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-गया के दयावान 'बर्ड मैन' से मिलिए, गर्मियों में पशु-पक्षियों को देते हैं दाना-पानी

Last Updated : Jun 13, 2024, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details