कोलकाता:लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. बीरभूम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द हो गया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' पेश करने में विफल रहे. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उनका पर्चा खारिज कर दिया. देबाशीष धर ने पिछले महीने आईपीएस पद से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें बीरभूम से उम्मीदवार बनाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने अब देबतनु भट्टाचार्य को बीरभूम से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने पर्चा भी भर दिया है. बीरभूम निर्वाचन क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है. टीएमसी ने बीरभूम से मौजूदा सांसद शताब्दी रॉय को फिर से उम्मीदवार बनाया है.
टीएमसी का गढ़: बीरभूम को टीएमसी का गढ़ माना जाता है. हालांकि, इस बार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के जेल में होने के कारण बीरभूम में टीएमसी के कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, देबाशीष के नामांकन रद्द होने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.