उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

रामनगर में नाले का रौद्र रूप, बाइक सवारों ने दिखाया पार करने का दुस्साहस, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ - Ramnagar bike accident - RAMNAGAR BIKE ACCIDENT

Bike riders escape drowning in drain in Ramnagar उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. नदी नाले उफान पर हैं. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को उफनते नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं. रामनगर के सुंदरखाल में बाइक सवार दो युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. इन्होंने भयानक बहाव में आए नाले में बाइक उतार दी. फिर क्या हुआ, जानने के लिए ये खबर पढ़िए.

Bike riders escape
रामनगर बाढ़ (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 11:36 AM IST

बाल-बाल बचे बाइक सवार (Video- ETV Bharat)

रामनगर: नेशनल हाईवे 309 पर स्थित सुंदरखाल गांव के पास से बहने वाले बरसाती नाले में उफान आ गया. दो युवकों को को उफनते नाले में बाइक डालना भारी पड़ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक सहित दोनों युवकों को बरसाती नाला अपने साथ बहा कर ले जाने लगा. स्थानिक ग्रामीणों ने दोनों की जान बचाई.

बाढ़ वाले नाले में बाइक सवार (Photo- ETV Bharat)

उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है. इस बार कुमाऊं के जिले भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. यह बारिश कई आफतों को लेकर आई है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. सोमवार की शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ. रामनगर रानीखेत मार्ग नेशनल हाईवे 309 पर स्थित सुंदरखाल गांव के समीप से बहने वाला बरसाती नाला अपने उफान पर था.

लोगों ने बचाई जान (Photo- ETV Bharat)

अति उत्साहित दो बाइक सवारों ने नाले के उफान को चैलेंज कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने नाले का उफान देखकर धैर्य रखा. लेकिन बाइक सवारों ने उफनते नाले में ही बाइक दौड़ाने का प्रयास किया. नाला इतने उफान पर था कि दोनों सवार बाइक के साथ बहने लगे. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलकर दोनों बाइक सवारों की जान बचा ली.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि उफनते नाले को देखकर कुछ लोग उसे पार करने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं. पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी दिखाते हुए उफनते नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे ही जल्दबाजी इन बाइक सवार ने दिखाई. सुंदरखाल के इस उफनते नाले में इन बाइक सवार ने अपनी बाइक डाल दी. देखते ही देखते इस बाइक में बैठे दोनों लोग गिर गए. पानी का बहाव उन्हें अपने साथ बहाकर ले जाने लगा. बाइक सहित दोनों युवकों को नाला कुछ दूर तक बहाकर ले गया. गनीमत तो यह रही कि पास में ही ग्रामीण खड़े थे. उन्होंने तुरंत ही इन दोनों को बचा लिया और एक बड़ी घटना होने से टल गई. बता दें कि प्रशासन की अपील के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details